2 साल पहले UKSSSC के द्वारा 14 विषयों में एलटी भर्ती परीक्षा 8 अगस्त 2021 को कराई गई थी, जिसका रिजल्ट आज 21 जुलाई 2023 को दो साल बाद UKSSSC द्वारा जारी कर दिया गया है |
UKSSSC Declared LT Exam Result
जल्दी ही होगा दस्तावेजों का सत्यापन | UKSSSC Declared LT Exam Result
8 अगस्त 2021 को कराई गई 14 विषयों में एलटी भर्ती परीक्षा में से 13 विषयों का परिणाम आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है। पास हुए अभ्यर्थियों के लिए कमीशन बहुत जल्द दस्तावेजों का सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसकी सूचना अलग से से जारी की जाएगी।
पहले हाई कोर्ट ने लगाई थी रोक | UKSSSC Declared LT Exam Result
2 साल पहले हुई एलटी भर्ती परीक्षा में कला और व्यायाम विषय से जुड़े अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने परिणाम घोषित करने पर रोक लगाई थी। आपको बता दें कि व्यायाम के शिक्षकों ने परीक्षा में कुछ सवालों को लेकर अपनी आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया ने परिणाम घोषणा की जानकारी देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों की आपत्तियां दूर करने के बाद अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
13 विषयों का हुआ परिणाम घोषित | UKSSSC Declared LT Exam Result
- हिंदी
- अंग्रेजी
- संस्कृत
- गणित
- विज्ञान
- सामान्य विज्ञान
- व्यायाम
- वाणिज्य
- संगीत
- गृह विज्ञान
- उर्दू
- पंजाबी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले चुने गए अभ्यर्थियों की अलग अलग पत्रों से मिली सिफारिशों के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर 60 प्रतिशत और विभागीय परीक्षा के आधार पर 10 प्रतिशत बचे पदों के लिए इन विषयों में चुने गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
यह भी पढ़े…