Chamoli

19 जुलाई को हुए चमोली करंट हादसे पर शासन ने बड़ा कदम (Chamoli Current Accident) उठाते हुए एसटीपी के संचालन और रख रखाव की जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले अपर सहायक अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है और एसटीपी का संचालन और रखरखाव करने वाली ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी और अन्य संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है |

Chamoli Current Accident

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली हादसे के प्रकरण में मुख्य महाप्रबंधक, उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा एस०टी०पी० का संचालन और रखरखाव करने वाली फर्म के काम की देख रेख करने वाले अपर सहायक अभियन्ता, हरदेव लाल को आज शाम अपने पद से हटा दिया गया है। इस सम्बन्ध में जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक ने बताया की प्रम्भिक जांच में हरदेव लाल अपर सहायक अभियन्ता के द्वारा विभागीय कार्यों और दायित्वों के पालन करने में लापरवाही बरते जाने का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल रूप से उनके पद से हटा दिया गया है।

अपर सहायक अभियंता को किया सस्पेंड | Chamoli Current Accident

Chamoli Current Accident

सीएम धामी के निर्देश पर चमोली तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक ने ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी के सुपरवाइजर और दूसरे संगधिग्धों के खिलाफ नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में बड़ी कोताही बरते जाने के संबंध में FIR दर्ज कर दी गई है।

घायलों को किया ऋषिकेश AIMS में भर्ती | Chamoli Current Accident

Chamoli Current Accident

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर चमोली हादसे के बाकी सभी 5 घायलो को जिला अस्पताल गोपेश्वर से गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया है। ऋषिकेश के AIMS अस्पताल में घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।

घायलों से मिलने चमोली पहुंचे सीएम धामी | Chamoli Current Accident

Chamoli Current Accident

साथ ही CM धामी ने गुरूवार को सुबह में खुद चमोली जा कर चमोली करंट हादसे में घायल हुए लोगों के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त जताई। उन्होंने हादसे में अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स के जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी चमोली हादसे में मृतकों के सभी परिवारों से एक -एक कर सबसे मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है, सरकार द्वारा इनकी हर संभव मदद की जाएगी।

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही | Chamoli Current Accident

Chamoli Current Accident
Chamoli Current Accident

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भावुक क्षण को वे अपने शब्दों में बयान नही कर पा रहे हैं। जिन लोगों ने अपने परिजन खोए हैं वे उनकी दुख भली-भांति समझ सकते हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोकाकुल परिवारों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हृदय को चलनी करने वाली घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े…

चमोली हादसे के बाद प्रशासन सख्त, सभी प्रोजेक्ट के निरीक्षण के आदेश, प्रमाण पत्र भी करना होगा प्राप्त | Government’s Action On Chamoli Tragedy

Also Check