AIMS Helipad

19 जुलाई को हुए चमोली में दर्दनाक हादसे में घायलों से मिलने ऋषिकेश AIMS (AIMS Helipad) अस्पताल जा रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय स्ट्रेचर की शीट के हेलीकॉप्टर के पंखे के पास आने से बड़ा हादसा होते–होते टला |

Accident Averted In AIMS Helipad

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत चमोली घायलों से मिलने कल शाम ऋषिकेश एम्स पहुंचे। हेलीपैड पर लैंडिंग के समय स्ट्रेचर की सीट उड़कर पंखे के पास आ गई जिससे बड़ा हादसा होते-होते टला। गनीमत यह रही कि शीट हेलीकॉप्टर के पंखे से नहीं नहीं टकराई, नही तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

हेलीपैड की सुरक्षा पर उठे सवाल | Accident Averted In AIMS Helipad

Accident Averted In AIMS Helipad

जिस समय यह घटना हुई उस समय हेलीकॉप्टर जमीन से केवल कुछ फुट की दूरी पर था। घटना को देखते ही सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्ट्रेचर शीट को तुरंत हटाया। ऐसी घटना के होने से हेलीपैड की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे है।

घटना पर क्या बोले अधिकारी | Accident Averted In AIMS Helipad

Accident Averted In AIMS Helipad

घटना के जानकारी मिलते ही AIMS के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने कहा की इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं, इस संबंध में स्थानीय सुरक्षा जयंती पर संबंधित दूसरे विभागों के अधिकारियों से बात की जाएगी।

कल CM भी पहुंचे थे ऋषिकेश | Accident Averted In AIMS Helipad

Chamoli Current Accident

आपको बता दे की चमोली करंट हादसे के घायलों से मिलने सीएम धामी कल ऋषिकेश पहुंचे थे जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों से भी भेंट की। इस पूरे हादसे पर सख्त कदम उठाते हुए सीएम ने 2 अभियंता को अपने पद से हटा दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े…

चमोली हादसे पर हुई बडी कार्यवाही, CM के आदेश पर 2 अभियंता सस्पेंड, कंपनी के खिलाफ भी दर्ज FIR | CM Dhami take strick action in chamoli current accident