Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib) ने सोमवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। इस मौके पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपाधिपति डाॅ.विजय धस्माना और ग्राफिक ऐरा ग्रुप के चेयरमैन प्रो. कमल घनसाला भी श्री दरबार साहिब पहुंचे । तीनों माननीयों ने दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास के साथ शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में गहन चर्चा की |

Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

तीनों माननीयों ने महंत देवेंद्र दास से की शिष्टाचार भेंट | Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

 

26जून सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत का काफिला श्री दरबार साहिब पहुंचा। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, डाॅ विजय धस्माना व प्रो. कमल घनसाला का स्वागत दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार किया गया।महंत देवेंद्र दास ने स्वास्थ्य मंत्री, डाॅ विजय धस्माना व प्रो. कमल घनसाला को शिष्टाचर भेंट के दौरान दरबार साहिब के स्मृति चिन्ह भेंट किए।

तीनों ग्रुपों के प्रमुखों ने विभिन्न बिंदुओं पर किया मंथन | Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

 

बैठक के दौरान राज्य की उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तीनों ग्रुपों के प्रमुखों के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक बातचीत की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एसजीआरआर ग्रुप राज्य में शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सबसे पुराना नाम है। आज का दिन इसलिए भी विशेष है कि एसजीआरआर, एसआरएचयू व ग्राफिक ऐरा के प्रमुख एक साथ एक मंच पर राज्य की शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार देने के लिए इक्टठा हुए हैं।

उत्तराखंड में चिंतन शिविर का होगा आयोजन | Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

उत्तराखंड 14,15 और 16 जुलाई को देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री देहरादून में चिंतन शिविर के लिए एकत्रित होंगे
तीनों ग्रुपों के प्रमुखों के बीच पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किए जाने, पहाड़ के दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्रों में अस्पताल खोले जाने व जिला अस्पतालों को गोद लिए जाने पर पर सकारात्मक चर्चा हुई। आपको बता दें की 14,15 और 16 जुलाई को देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री देहरादून में चिंतन शिविर के लिए एकत्रित होंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार मनसुख मांडविया बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के तीनों प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान कार्यक्रम में महत्वपूर्णं भूमिका निभाएंगे।

महत्वपूर्णं प्रस्ताव हुए सांझा | Dhan Singh Rawat In Darbar Sahib

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि इंद्रेश अस्पताल की जो भी समस्याएं स्वास्थ्य विभाग और शासन स्तर पर लंबित हैं , उनका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। उच्च शिक्षा को राज्य में बेहतर से सर्वोत्तम बनाए जाने पर तीनों संस्थानों के प्रमुखों ने महत्वपूर्णं प्रस्ताव सांझा किए।