Uttarakhand Minister in charge of districts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलों के प्रभारी मंत्री (Uttarakhand Minister) नियुक्त कर दिया है और अब जल्द ही जिला योजना की बैठकें होंगी और जिला योजना के तहत काम शुरू होंगे।

Uttarakhand Minister in charge of districts

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी है। दरअसल, नई सरकार के गठन के बाद से ही जिला योजना की बैठकर नहीं हो पा रही थी जिसके चलते जिला योजना का बजट भी खर्च नहीं हो पा रहा था लेकिन अब जब कैबिनेट मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिला योजना की बैठक के ना होने की मुख्य वजह यही थी कि जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। लिहाजा, जल्द ही जिला योजना की ना सिर्फ बैठकें होंगी बल्कि जिला योजना के तहत होने वाले काम भी शुरू हो पाएंगे। इस संबंध में नियोजन सचिव ने आदेश भी जारी कर दिए है।

जिलों के प्रभारी मंत्री

  1. -सतपाल महाराज को हरिद्वार की जिम्मेदारी
  2. -प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी की जिम्मेदारी
  3. -गणेश जोशी को उधम सिंह नगर के जिम्मेदारी
  4. -धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली की जिम्मेदारी
  5. -सुबोध उनियाल को देहरादून की जिम्मेदारी
  6. -रेखा आर्य को नैनीताल और चंपावत की जिम्मेदारी
  7. -चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी की जिम्मेदारी
  8. -सौरव बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर की जिम्मेदारी
Uttarakhand Minister in charge of districts
Uttarakhand Minister in charge of districts

Also Check