सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड में संलिप्त देहरादून में पकड़े गए, जाने कैसे दबोचा उत्तराखंड पुलिस ने। siddu muse wala massacre

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसे वाला (siddu muse wala) की हत्या से जुड़े कुछ लोगों को देहरादून में उत्तराखंड STF और पंजाब पुलिस ने पकड़ा है.

accused of siddu muse wala murder case caught in dehradun

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला के हत्याकांड में देहरादून में बड़ी ख़बर सामने आई है। देहरादून में पेलियो रिपोर्टिंग चौकी पर STF पुलिस ने दो गाड़ियां पकड़ी है। उत्तराखंड पुलिस और पंजाब पुलिस ने मिल कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि कल रविवार को बॉलीवुड और पंजाबी म्यूसिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम सिद्दू मूसे वाला की पंजाब में दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर के हत्या कर दी गयी थी और कुछ देर बाद ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। सिद्दू मूसे वाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस और आसपास के राज्यों में भी पुलिस एक्टिव हो गयी थी और लगातार पंजाब पुलिस आस पास के राज्यों की पुलिस से सम्पर्क में थी।

मिली जानकारी के अनुसार पटेल नगर थाना क्षेत्र से उत्तराखंड STF ने इन सन्दिग्ध लोगों को दबोचा है और पीछे से पंजाब पुलिस भी उत्तराखंड की ओर आ रही थी जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने पंजाब पुलिस को दबोचे गए आरोपी सौंप दिए। बताया यह भी जा रहा है कि हमले वाली गाड़ी से पकड़े गए लोगों का सम्बंध है वही इसके अलावा सीद्दु मोसे वाला की हत्या से जुड़े लोग और गाड़ी मुहैया करने वाले लोग बताए जा रहे हैं कि हेमकुण्ड साहेब की यात्रा पर आए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *