आज शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और इसके बाद कभी भी प्रदेश में आचार सहिंता लग सकती है। तो वहीं सरकार जाते जाते कैबिनेट बैठक में कुछ लोगों के लिए बड़े फैसले ले सकती है ताकी आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े।
Cabinet meeting will be held today at 7 pm in the secretariat, code of conduct will be implemented soon
इस सरकार की हो सकती है ये आखिरी कैबिनेट
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लग सकती है तो वही आचार संहिता लगने से पहले आज शाम को सचिवालय में होने जा रही कैबिनेट बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है। शाम 7:00 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में मौजूद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होने वाली मंत्रिमंडल की अहम बैठक इस सरकार की कुछ आखरी कैबिनेट बैठकों में से एक हो सकती है तो वहीं इस बैठक में सरकार की कोशिश होगी की जाते-जाते वह अपने उन वादों को पूरा करती जाए जो हाल ही में लोगों से किए गए हैं। वही इसके अलावा प्रदेश में लगातार कोविड-19 कोरोनावायरस से बदल रहे हालातों को लेकर इसमें उचित फैसला लेना भी सरकार की जिम्मेदारी है जिसे देखते हुए आज की कैबिनेट बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
कोविड के हालातों पर होगी चर्चा, ओमिक्रोन ने निपटने के लिए लगाए जा सकते हैं प्रतिबंध
आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा प्रदेश में ओमीक्रोन वायरस की मौजूदगी को लेकर हो सकती है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर कैबिनेट में विस्तृत चर्चा की जा सकती है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले देहरादून में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। तो वही ओमीक्रोन की दस्तक के बाद कल शासन स्तर पर एक बड़ी बैठक ली गई थी जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा की गई तो वही उम्मीद लगाई जा रही है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक मैं कोविड-19 के प्रतिबंधो को लेकर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं।
कर्मचारियों से किया वादा हो सकता है पूरा
कैबिनेट में लिए जाने वाले फैसलों की अगर बात करें तो सरकार निश्चित तौर से जाते जाते अपने वादों को पूरा करना चाहेगी और अगर वादों की बात करें तो पिछली कैबिनेट में कर्मचारियों से जुड़े विषय ना आने पर कर्मचारी काफी आक्रोशित नजर आए थे जिसके बाद सचिवालय में तत्काल प्रभाव से आंदोलन भी शुरू किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि सचिवालय संघ के कर्मचारियों की मांग पर सकारात्मक पहल की जाएगी जिसके बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जाते-जाते उनकी मांगों पर अमल करेगी ताकि आगामी चुनाव में इसका खामियाजा ना भुगतना पड़े । कर्मचारियों की मांग की बात करें तो सबसे कर्मचारी अपने सचिवालय भत्ता की मांग को प्राथमिकता पर उठा रहे हैं तो वहीं इसके अलावा कर्मचारियों की काटी गई सैलरी और कर्मचारियों पर किए गए मुकदमों को अभी तक वापस नहीं लिया गया है उम्मीद है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर अमल किया जाएगा।
जल्द लगेगी आचार संहिता
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर किसी भी वक्त अधिसूचना जारी हो सकती है। भारत सरकार से मुख्य निर्वाचन आयुक्त इस वक्त उत्तराखंड में मौजूद है और आगामी चुनाव को लेकर सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। प्रदेश में लगने वाली आचार संहिता की तारीखों की अगर बात करें तो आचार संहिता जनवरी माह के 8 या 9 तारीख में लग सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार से निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सरकार गठन से 60 दिन पहले आचार संहिता लागू की जाती है और अगर पिछले कुछ चुनाव पर नजर डालें तो 60 दिन के करीब पढ़ने वाले शनिवार या रविवार को आचार संहिता लागू की जाती है तो ऐसे में आज का 9 तारीख को शनिवार और रविवार पड़ रहा है और हो सकता है कि आचार संहिता उत्तराखंड में 8 या 9 तारीख को लगे तो वही कुछ लोगों का यह भी मानना है कि आचार संहिता 12 या 13 जनवरी को प्रदेश में लगाई जा सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के उत्तराखंड में सभी चुनावी कार्यक्रम का समापन 11 जनवरी को है और उम्मीद है कि इन कार्यक्रमों के बाद ही प्रदेश में आचार संहिता लागू की जाएगी।