देहरादून FRI परिसर में मौजूद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) में IFS अधिकारियों द्वारा कोविड के नियमो का उलंघन करने पर देहरादून जिला प्रसाशन कारवाही कर सकता है।
Action can be taken for violating the rules of Covid-19 by IFS officers in Dehradun FRI premises, DM sent notice
देहरादून FRI (Forest Research Institute) परिसर में एक साथ 11 अधिकारियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप है। आपको बता दें कि देहरादून में FRI वही जगह है जहां पर देहरादून में कोरोना की पहली शुरुआत हुई थी। आपको बता दें कि पिछले साल इसी तरह से बाहर से आए कुछ आएएसएस अधिकारी सबसे कोरोना की गिरफ्त में आए थे। तो वही अब एक बार फिर से देहरादून FRI परिसर में मौजूद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) में एक साथ 11 आईपीएस अधिकारियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद पूरे देहरादून के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून जिला प्रशासन ने FRI में मौजूद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी को नोटिस भेजते हुए सवाल किया है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को क्यों नहीं दी गई।