CurrentCovidStatusinDehradun

उत्तराखंड में कोविड-19 एक बार फिर से धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। दिन-ब-दिन कोविड केस बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जहां कोविड के 14 मामले सामने आए तो वहीं रविवार को 36 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

36 new Covid-19 positive cases came on Sunday in dehradun
img 20211125 174250 0627073141844774634140

देहरादून में एक बार फिर से कोविड-19 रिटर्न हो रहा है। प्रदेश में दिन-ब-दिन लगातार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक हफ्ता पहले तक जहां यह संख्या केवल ना के बराबर थी तो वही रविवार को कोविड-19 के 36 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में इस वक्त कोविड 176 एक्टिव केस मौजूद हैं जिनका की इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना महामारी के इस दौर में कुल 3 लाख 44 हजार 219 लोग कोविड-19 की गिरफ्त में आ चुके हैं। जिनमें से ज्यादातर लोग तकरीबन 96.1 फीसदी लोग ठीक हुए हैं। लेकिन मरने वालों की संख्या भी कम नहीं है। उत्तराखंड में अब तक यह कोरोना वायरस 7407 लोगों की जान ले चुका है। तो वही अब एक बार फिर से उत्तराखंड में कोविड अपने पैर पसार रहा है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

आज के आंकड़े

screenshot 20211128 192911 office278690538826466500

पहाड़ो की ओर कोविड का रुख

अमूमन यह माना जाता है कि संक्रमण से जुड़ी कोई भी बीमारी हो तो वह शहरों से गांव की तरफ फैलती है और उत्तराखंड में खासतौर से मैदानों से पहाड़ों की तरफ फैलती है। कोरोना महामारी की शुरुआत में भी इसी तरह के ट्रेंड देखने को मिले थे, लेकिन अब जब दोबारा कोरोनावायरस रिटर्न हुआ है तो आंकड़े कुछ और ही तस्दीक कर रहे हैं। रविवार को मैदान से ज्यादा पहाड़ी जिले में कोविड-19 के केस देखने को मिले हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा पौड़ी गढ़वाल में 19 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल जिले में 7 नए मामले, और फिर देहरादून जिले में 5 और हरिद्वार में कोविड-19 के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पहाड़ी जनपद अल्मोड़ा में भी 2 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और उधम सिंह नगर में भी एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

screenshot 20211128 193002 office1802715348613030393

देहरादून में सख्त हुए नियम

देहरादून जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जपनद के सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, सब्जी मण्डियों में मास्क का अनिवार्यतः प्रयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का परिपालन करवाए जाने तथा संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवस्थित बाजारों में औचक निरीक्षण करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार द्वारा पुलिस विभाग के कार्मिकों के साथ निरजंनपुर सब्जी मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा इस दौरान मास्क न पहनने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन न करने वाले 17 लोगों के चालान भी किए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस वाहन के माध्यम से अलाउंसमेन्ट करते हुए लोगों को मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई व्यापारियों एवं खरीददारों द्वारा मास्क नहीं पहना गया था तथा न ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा था जिसे गम्भीरता से लेते हुए ऐसे सभी व्यापारियों/खरीददारों के चालान करते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित मानकों के अनुरूप कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।

img 20211128 wa00257540018684665850370

उपजिलाधिकारी सदर ने इस संबंध में मंडी सचिव को निर्देशित किया गया वह भी अपने स्तर से मंडी परिसर में मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाएं तथा सभी व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों एवं खरीददारों को सामान विक्रय न करें। इसी क्रम में उप जिलाधिकरी सदर मनीष कुमार ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों के साथ जनपद के पल्टन बाजार में भी औचक निरीक्षण करते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाए जाने हेतु व्यापारियों से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने व्यापारियों से स्वयं भी मास्क का उपयोग करने तथा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवाने का अनुरोध किया तथा बिना मास्क के दुकानों पर आने वाले व्यक्तियों को सामान न दिए जाने की बात कही। पल्टन बाजार में पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूम रहे 20 लोगों पर चालान की कार्यवाही की गयी। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवाएं तथा इसके लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करते हुए मास्क के प्रयोग हेतु प्रेरित करें तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्मिकों को नियमित रूप से बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर औचक निरीक्षण करते हुए मानकों का पालन न करने वालों के विरूद्ध निर्धारित नियमों के अनुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जनपद स्थित सभी बाजारों, शाॅपिंग माॅल, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर नियमित औचक निरीक्षण किए जाएंगे तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पल्टन बाजार में निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सुयाल के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।