देहरादून में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। बीते रोज 24 नवम्बर नवंबर को देहरादून में 17 लोग कोविड पॉजिटिव आये हैं। जिनमें से देहरादून FRI में 11 और सहस्त्रधारा तिब्बती कॉलोनी में 6 लोग एक साथ पॉजिटिव आये हैं तो वही आज भी 10 लोग पॉजिटिव आये हैं। एक साथ कई लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।
Number of corona patients increased in Dehradun, FRI was seized
उत्तराखंड में कोविड-19 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कम होते कोविड के मामलों के बीच एक साथ 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव (corona infected) पाए गए हैं। 11 IFS अधिकारियों के अलावा तिब्बती कॉलोनी में 6 लोग और एक साथ पॉजिटिव आये हैं। देहरादून में कोविड पॉजिटिव मरीजों के यह कल के आंकड़े है तो वही आज भी 10 लोग पॉजिटिव आये हैं जिनकी डिटेल खंगाली जा रही है।
देहरादून में दो जगह सीज
Dehradun FRI में पॉजिटिव पाये गये सभी अधिकारी मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए हैं। सभी संक्रमित आईएफएस अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है और इस इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना कर सीज कर दिया गया है। आपको बता दें की प्रदेश में कोरोना का सबसे पहले मामला भी एफआरआई से ही सामने आया था। तब भी यहां ट्रेनिंग कर रहे आईएफएस अफसरों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वही इसके अलावा देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित तिब्बती कॉलोनी में भी 6 लोग कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं और यहां पर भी इस इलाके को सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल जो कि एफ.आर.आई. परिसर में है और इनके अलावा जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।
पिछले साल भी सीज हुआ था FRI देहरादून
पिछले साल जब उत्तराखंड में कोविड-19 की बिल्कुल शुरुआत ही हुई थी तो राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान FRI देहरादून में प्रशिक्षु अधिकारी को विदेश की ट्रेनिंग से लौटने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, संक्रमित अफसर के संपर्क में आने वाले दो अन्य ट्रेनी अधिकारियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ऐसे में तीन केस सामने आने के बाद सरकार ने 19 मार्च 2020 में 1200 एकड़ से फैले एफआरआई परिसर को कुछ दिनों के लिए सील कर दिया था. संस्थान पूरी तरह सील होने के बाद ढाई हजार से अधिक कर्मचारी, अधिकारी और 1600 फैमिली क्वॉर्टर में रहने वाले परिवार FRI के अंदर फंस गए थे.
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,148 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,401 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,407 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.