रविवार सुबह विकासनगर-त्यूणी मार्ग पर चकराता के समीप हुए भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी है और 2 घायल है। सरकारी मानको के आधार पर मृतकों के परिजनों को 1 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता मिलेगी तो वहीं इस राशी को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने मर्तकों पर 50 हजार और घयलों पर 25 हजार सीएम रिलीफ़ फंड से देने की घोषणा की है।
13 people died in Chakrata road accident. compensation of one lakh to the kin of the dead
रविवार 31 अक्टूबर को सुबह करीबः 08:15 बजे थाना चकराता को आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता त्यूणी मार्ग पर राजस्व क्षेत्र ग्राम बायला के पास एक बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना चकराता से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। दुर्घटनाग्रस्त बुलेरो वाहन में कुल 15 सवारियां सवार थी, जिनमें से 13 सवारियों की मौके पर मृत्यु हो गयी और दो घायलों को रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि यह वाहन ग्राम बायला से विकासनगर के लिये प्रातः 08:00 बजे निकला था और गांव से आगे लगभग 100 मीटर की दूरी पर यह वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
https://youtu.be/6LNzwMjQH34
जिले के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचे
चकराता सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही शासन प्रसाशन तत्काल प्रभाव में आया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी चकराता क्षेत्र के बायला गांव के पास हुई अत्यंत दुखःद सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों को ढांढ़स बधाने और घायलों का हाल जानने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
सड़क दुर्घटना में हताहत हुए व्यक्तियों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अत्यधित दुखःद घटना है। हमारी सरकार की गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं। इस अपूर्णीय क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, परंतु राज्य सरकार हर तरह से मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से पूरा प्रशासनिक तंत्र राहत एवं बचाव कार्यों में तत्काल सक्रिय हो गया था। हम सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को सबसे अच्छा उपचार मिले ताकि उनके अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 01-01 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की। वहीं इसके अवाला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चकराता क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में मृतक आश्रित को 50-50 हजार रूपये और गम्भीर घायल को 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पीड़ितों से मिलने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, प्रताप सिंह रावत, विजय रावत, ग्राम प्रधान कल्याण सिंह भी पहुंचे
वाहन दुर्घटना में मर्तकों के नाम
- मातबर सिंह (पुत्र स्व0 भगत सिहं निवासी ग्रा0 बायला, चकराता देहरादून उम्र 48 वर्ष),
- रेखा चौहान (पत्नी मातबर सिंह निवासी, बायला, उम्र 30 वर्ष),
- तानिया (पुत्री मातबर सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 11 वर्ष),
- ईशा चौहान, (पुत्री गजेन्द्र सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 18 वर्ष),
- काजल (पुत्री जगतू सिंह निवासी उपरोक्त उम्रः 15 वर्ष),
- जयपाल सिंह (पुत्र भाउ सिहं निवासी उपरोक्त उम्रः 40 वर्ष),
- साधु राम (पुत्र गुलाब सिहं निवासीः उपरोक्त उम्रः 60 वर्ष),
- अजंली (पुत्री जयपाल सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 13 वर्ष),
- दान सिहं (पुत्र रत्तू सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 60 वर्ष),
- रतन सिंह (पुत्र रति राम निवासीः उपरोक्त उम्रः 50 वर्ष),
- नरेन्द्र सिंह ( पुत्र भाउ सिह निवासीः उपरोक्त उम्रः 35 वर्ष),
- जीतू राम (पुत्र फेतिया निवासीः ग्रा0 मलेथा चकराता उम्रः 34 वर्ष),
- हरि राम (पुत्र देवी राम निवासीः ग्रा0 खडका सिरमौर उम्रः 52 वर्ष)
घयलों के नाम
ऋतिक (पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्रा0 बायला चकराता उम्रः 06 वर्ष), गजेन्द्र तोमर (पुत्र दल सिंह निवासी ग्रा0 पिथुवा चकराता उम्रः 29 वर्ष)