इसे दिवाली तोहफा कहे या फिर हिमाचल के उपचुनाव में हुई बीजेपी की करारी हार। जो भी हो लेकिन फायदा जनता का हुआ है और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए हैं।
uttarakhand government slashed the prices of diesel petrol
केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में गिरावट की गई है केंद्र सरकार ने ₹10 डीजल और ₹5 पेट्रोल प्रति लीटर की कीमतों में गिरावट की है। केंद्र सरकार के इस फैसले को लोग अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं। सरकार की तरफ सॉफ्ट कॉर्नर रखने वाले लोग इस फैसले को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा बता रहे हैं तो वहीं सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े करने वाले लोग इसे बीजेपी को हिमाचल के उपचुनाव में हुई करारी शिकस्त का असर बता रहे हैं। बरहाल केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि इस वक्त महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई गिरावट के बाद अब राज्य सरकारें भी लगातार अपनी तरफ से राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट कर रही है।
उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर 2₹ प्रति लीटर घटाए
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई गिरावट के फैसले का स्वागत करते हुए राज्य सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल में लिए जाने वाले टैक्स में प्रदेशवासियों को राहत दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में भी पेट्रोल पर लिए जाने वाले वैट पर 2₹ की छूट दी जयेगी। यानी कि अब उत्तराखंड में पेट्रोल ₹7 प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा जिसमें ₹5 केंद्र द्वारा की गई छूट है और ₹2 राज्य सरकार द्वारा वेट में की गई छूट है। यह दरें आज दे लागू हो गयी है।