Kedarnathrouteopen

पिछले कई दिनों से ख़राब मौसम और आपदा के हालातों के बाद विषम परिस्थितियों के चलते चारधाम यात्रा को प्रतिबंधित किया गया था लेकिन हालात सामान्य होते ही एक बार फिर से केदारनाथ के बेरिगेटिंग हटाये गए तो मंजर देखने वाला था।

कल से भगदड़ की एक वीडीओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल यह वीडीओ केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों की भीड़ का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सेकड़ो की भीड़ बेरिगेटिंग तोड़ कर सोनप्रयाग पुल पर आगे बढ़ रहे हैं जिसकी विडीओ देखने मे बेहद रोचक लग रही है। यहां पर हजारों की तादात में लोग सोनप्रयाग पुल से आगे केदारनाथ की तरफ भाग रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के मैदानों से लेकर पहाड़ी जिलों में हुई मूसलाधार बारिश कर कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था। ऐसे में तीर्थ यात्री जगह-जगह फंसे हुए थे। तीर्थ यात्री 17, 18 एवं 19 अक्टूबर तक यात्रा बन्द होने के कारण रुके हुए थे। ऐसे में जब 20 अक्टूबर को केदारनाथ यात्रा को खोला गया तो सोनप्रयाग यात्रा पड़ाव में तीर्थ यात्रियों की हजारों में भीड़ जमा हो गयी। यह वीडियो उस दौरान का है, जब केदारनाथ यात्रा को खोला गया और तीर्थयात्री बड़ी संख्या में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए निकले।

केदारनाथ में भी पहुचीं भीड़

IMG 20211022 WA0008
IMG 20211022 WA0007
IMG 20211022 WA0006

Also Check