मंगलवार देर रात उत्तराखंड शासन ने 43 प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। 43 अधिकारियों की इस ट्रांसफर लिस्ट में कुछ IAS अधिकारी तो ज्यादातर Pcs अधिकारियों के तबादले किये गए है।
Latest Ias and pcs transfer in uttarakhand, 43 officers transferred on 17 aug
इन 43 अधिकारियों के किये गए हैं ट्रांसफर, transfer list
- IAS नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी हटा दिया गया है।
- IAS राधिका झा से निवेश आयोग नई दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है।
- IAS एसए मुरुगेशन सह सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
- सचिव हरीश चंद्र सेमवाल से निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना इस जिम्मेदारी को हटा दिया गया है।
- सचिव विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी को हटाया गया।
- सचिव विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी को हटाया गया है।
- अपर सचिव IAS आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
- IAS नितिन भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज और निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी दी गई है।
- अवर सचिव उदय राज सिंह से अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे और निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी को हटाया गया है।
- प्रशांत कुमार आर्य से अपर सचिव श्रम महिला सशक्तिकरण बाल विकास निदेशक कर्मचारी बीमा योजना और निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी को हटाकर मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है।
- अपर सचिव झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा हटाया गया है।
- अपर सचिव मायावती ढकरियाल को अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस ललित मोहन से क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं की जिम्मेदारी को हटाकर निदेशक शहरी विकास बनाया गया है।
- पीसीएस संजय कुमार से अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल और संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की जिम्मेदारी को हटाकर शर्मायुक्त हल्द्वानी बनाया गया है।
- सचिव मेहरबान बिष्ट को अपर सचिव पेयजल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
- पीसीएस रुचि तिवारी को अधिशासी निदेशक शुगर मिल किच्छा से हटाकर निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी दी।
- पीसीएस विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस प्रकाश चंद्र से प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर की जिम्मेदारी को हटाकर अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।
- एडीएम भगवत किशोर मिश्रा एडीएम प्रशासन हरिद्वार की जिम्मेदारी को हटाकर अपर सचिव महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग दिया गया है।
- पीसीएस शिष कुमार से अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस और भूतत्व सर्वेक्षण परीक्षण संस्थान अल्मोड़ा की जिम्मेदारी को हटाकर अपर सचिव श्रम और निदेशक कर्मचारी बीमा योजना की जिम्मेदारी दी गई है।
- प्रभारी सचिव बंसीलाल राणा को सूचना आयोग से हटाकर संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग भेजा गया है।
- नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह को ऋषिकेश से हटा कर अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल भेजा गया है।
- गढ़वाल अपर आयुक्त हरक सिंह रावत को अपर सचिव शहरी विकास में ट्रांसफर किया गया है।
- एडीएम अल्मोड़ा वीएल फिरमाल को अल्मोड़ा से हटा कर निदेशक दुग्ध विकास और निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी भेजा गया है।
- पीसीएस अधिकारी चंद्र सिंह धर्मशक्तु को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग से हटाकर निदेशक पंचायती राज बनाया गया है।
- पीसीएस जीवन सिंह नगन्याल को निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी से हटाकर संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संवाद भेजा गया है।
- सचिव अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को सचिव हल्द्वानी रुड़की विकास प्राधिकरण और अपर जिलाधिकारी कुंभ मेला से हटाकर अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर भेजा गया है।
- उपायुक्त विप्रा त्रिवेदी को राजस्व परिषद से हटाकर सामान्य प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया।
- पीसीएस अधिकारी शिव कुमार बरनवाल को अपर जिलाधिकारी पौड़ी से हटाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून बनाया गया है।
- पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम से हटाकर अपर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है।
- श्रीमती इला गिरी को अपर सचिव आयुक्त अपर सचिव राज्य संपत्ति नई दिल्ली की जिम्मेदारी को हटाकर अपर जिलाधिकारी पौड़ी बनाया गया है।
- पीसीएस मोहम्मद नासिर से संयुक्त सचिव कौशल विकास की जिम्मेदारी को हटाकर उन्हें उपायुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस कृष्ण कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार से हटाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल भेजा गया है।
- पीसीएस अधिकारी प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार से हटाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार भेजा गया है।
- पीसीएस अधिकारी वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून से हटाकर अपर जिलाधिकारी हरिद्वार भेजा गया है।
- पीसीएस अधिकारी त्रिलोक सिंह को अपर जिलाधिकारी चंपावत से हटाकर अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा की जिम्मेदारी दी गई।
- पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह वर्निया को अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी टिहरी से हटाकर अपर जिलाधिकारी चंपावत भेजा गया है।
- पीसीएस प्रकाश चंद दुमका को सचिव मसूरी विकास प्राधिकरण से हटाकर संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस कैलाश सिंह टोलिया को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल से हटाकर प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर की जिम्मेदारी दी गई।
- पीसीएस चंद्र सिंह मर्तोलिया को नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी से हटाकर अपर जिला अधिकारी अल्मोड़ा और अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस उत्तम सिंह चौहान को अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर से हटाकर सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण और अपन मेला अधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई।
- पीसीएस जगदीश चंद्र कांडपाल को बाध्य प्रतीक्षा से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
शाशन ने देर रात ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं। अगर आपको ट्रांसफर आर्डर की कॉपी चाहिए तो आप हमारे whatsapp नम्बर या फिर whatsapp group में जुड़ कर आर्डर की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं-– https://chat.whatsapp.com/J9QoZqQlWsC7ueU2LWNl78