UttarakhandHouse

उत्तराखंड में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। तो वही 11:00 बजे सत्र की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है।

Monsoon session of Vidhan Sabha start in Uttarakhand

सोमवार सुबह 11:00 बजे से विधानसभा उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की पहली दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है तो वही आज विधानसभा में सुख प्रस्ताव लाया जाएगा जिसमें नेता प्रतिपक्ष निर्देश गोपाल रावत और अन्य दिवंगत पूर्व और वर्तमान सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

IMG 20210823 WA0005

इन दिवंगत नेताओ को दी जा रही है श्रधंजलि

  1. नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश
  2. गोपाल रावत
  3. कल्याण सिंह
  4. श्रीचंद
  5. नरेंद्र सिंह भंडारी
  6. बच्ची सिंह रावत
  7. अमरीश कुमार

कल होगा हंगामा

Karanmehracongresmla

आज पहले दिन सदन में केवल शोक प्रस्ताव लाया जाएगा और दिवंगत पूर्व और वर्तमान सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उसके बाद विधानसभा सत्र कल तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा लेकिन कल सदन के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। विपक्ष की तरफ से उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने बताया कि विपक्ष कल पूरी तैयारी के साथ सरकार को सड़क से लेकर सदन तक गिरने का काम करेगी। कल मंगलवार को विपक्ष के विधायक विधानसभा के बाहर धरना देंगे तो वही सदन के भीतर भी कुंभ में कोविड-19 टेस्ट में हुए घोटाले का जिन एक बार फिर से सदन में सर चढ़ कर बोलेगा।

Uttarakhandvidhansabhasatrstart

Also Check