उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियुक्ति किये गए नए मुख्यमंत्री खटीमा से विधायक पुष्कर धामी ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। सीएम मुख्यमंत्री के साथ सभी 11 कैबिनट मिनिस्टर ने शपथ ली।
All his cabinet ministers including CM Pushkar Dhami took oath.
रविवार को राजभवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने सीएम धामी के सभी 11 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, और स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में जो खास बात थी वह ये थी कि इस बार कोई राज्य मंत्री नही बनाया बल्कि सभी ने कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।
शपथ ग्रहण की फ़ोटो इंस्टाग्राम पर देखें और फॉलो करें …
https://www.instagram.com/p/CQ6OHW-seZI/?utm_medium=copy_link
शपथ ग्रहण के बात इस मौके पर शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी। अंतिम छोर पर खङे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में सभी विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद बीजापुर सेफ हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।