मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के शपथ ग्रहण के बाद सचिवालय में नई धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई जिसको लेकर कैबिनेट सुबोध उनियाल ने बैठक खत्म होने के बाद जानकारी दी।
Chief Minister Pushkar Dhami took the first meeting of the cabinet at the Secretariat.
उत्तराखंड में इसी पंचवर्षीय के तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजभवन में शपथ ले ली तो वहीं उनके साथ उनके 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद सचिवालय में विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र गढ़वाली भवन में धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में की गई यह इस कैबिनेट बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
वीडियो-
तकरीबन 2 घंटे तक चली धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि कैबिनेट बैठक में युवाओं के रोजगार को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तो वहीं सरकार द्वारा लिए गए इन तमाम फैसलों को लेकर कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और नई सरकार के नए फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।