सीएम के लिए कोई विधायक नही छोड़ेगा सीट, गंगोत्री से लड़ सकते है – पार्टी सूत्र | Tirath Rawat by Election

उत्तराखंड भाजपा में मुख्यमंत्री के उपचुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। तो वही संगठन स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी गई है।

Tirath Rawat by Election

मुख्यमंत्री तीरथ रावत के गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं गरम है। तो वही पार्टी के सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उत्तरकाशी जिला कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और गंगोत्री से चुनाव लड़ने का न्योता दिया था। तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने भी मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने खुलकर तो नहीं कहा लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि गंगोत्री विधानसभा में मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस बात को ऐसे भी स्पष्ट समझा जा सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कोई भी विधायक अपनी सीट नहीं छोड़ेगा और अगर सभी विधानसभाओं पर नजर डालें तो इस वक्त गंगोत्री विधानसभा खाली है क्योंकि हाल ही में गंगोत्री विधानसभा से गोपाल रावत के कोविड से निधन के बाद यह सीट खाली है।

वही पार्टी की तैयारियों की बात करें तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहले एक बैठक तीनों महा मंत्रियों के साथ ले चुके हैं और शुक्रवार को एक और बैठक मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय पर ली जिससे स्पष्ट समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। राजनीतिक पंडितों के अनुसार गंगोत्री सीट तीरथ सिंह रावत के लिए लगभग फाइनल मानी जा रही है और यदि कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री वहीं से चुनाव लड़ेंगे हालांकि पार्टी से घोषणा होना मात्र अभी बाकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *