Uttarakhandcovid19updates

उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। गुरुवार को 7127 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 78304 हो गयी है। तो वहीं गुरुवार को 122 लोगों ने कोविड के चलते दम तोड़ा है

Covid updates for 13 may 2021

बुधवार को उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोनावायरस के 7127 पॉजिटिव केस सामने आए तो वही आज कोविड-19 की वजह से 122 लोगों की मौत हो गई उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.51% है तो वही प्रदेश में अब 78304 एक्टिव केस यानी ये लोग कोविड-19 बीमारी से अभी भी जूझ रहे हैं।

screenshot 20210513 194118 office1664082047834725715

बुधवार को अगर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में आए कोविड-19 के पॉजिटिव केसों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 210, बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत में 177, देहरादून में सबसे ज्यादा 2094 हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156, रुद्रप्रयाग में 305, टिहरी गढ़वाल में 508, उधम सिंह नगर में 691 और उत्तरकाशी में 317 कोरोना के नए मामले सामने आए।

screenshot 20210513 194139 office2968811721286331830