Uttarakhandcovid19updates

उत्तराखंड में कोरोनावायरस भयावह रफ्तार से बढ़ रहा है। मंगलवार को 7028 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में अब कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 40 हजार के पार हो चुकी है तो वहीं अब तक को कोविड से हुई मौतों की संख्या भी 3 हजार के पार हो चुकी है।

Covid updates for 4 may 2021

मंगलवार को उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोनावायरस के 7028 पॉजिटिव केस सामने आए तो वही मंगलवार को कोविड-19 की वजह से 85 लोगों की मौत हो गई उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.22% है तो वही प्रदेश में अभी भी 56627 एक्टिव केस यानी ये लोग कोविड-19 से जूझ रहे हैं।

screenshot 20210504 202317 office7692652020174494131
image editor output image858740408 1620140898414879486691028032940

अपने स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखें।

मंगलवार को अगर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में आए कोविड-19 के पॉजिटिव केसों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 215, चमोली में 150, चंपावत में 163, देहरादून में सबसे ज्यादा 2789 हरिद्वार में 657, नैनीताल में 819, पौड़ी गढ़वाल में 513, पिथौरागढ़ में 231, रुद्रप्रयाग में 135, टिहरी गढ़वाल में 200, उधम सिंह नगर में 833 और उत्तरकाशी में 153 कोरोना के नए मामले सामने आए।

screenshot 20210504 202420 office4106437687726570171