मुख्यमंत्री : त्रिवेंद्र रावत पहुंचे देहरादून, 4 बजे मिल सकते हैं राज्यपाल से।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने दिल्ली दौरे से वापस देहरादुन लौट चुके हैं वह 12:00 बजे अपने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे।

Poltical crisis in uttarakhand

सीएम त्रिवेंद्र 4 बजे मिलेंगे राज्यपाल से

सियासी उठापटक की खबरों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली दौरे से देहरादून वापस लौट चुके हैं और यह तय माना जा रहा है कि अब उनकी विदाई निश्चित है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शाम 4:00 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपने इस्तीफे की सिफारिश कर सकते हैं।

मुख्य मंत्री ने गाड़ी से हाथ हिलाया।

दिल्ली से देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान और देहरादुन मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे देहरादुन अपने मुख्यमंत्री आवास पर प्रवेश करते वक्त गेट पर मौजूद मीडिया कर्मियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और यह संकेत देने की कोशिश की कि सब कुछ सामान्य है हालांकि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उनसे यह जानकारी मिल रही है कि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी जानी तय है लेकिन उन्हें केंद्र या फिर संगठन में कोई बड़ा पद दिया जाएगा।

दायित्वधारीयों का जमावड़ा, नही पहुंचा कोई विधायक

उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच यह तय माना जा रहा है कि अब त्रिवेंद्र रावत की कुर्ती सिलने वाली है तो वही अब तक के इतिहास में जब भी मुख्यमंत्री का बदलाव हुआ है तो समर्थकों का विधायकों का हंगामा हुआ है लेकिन इस बार जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली से वापस लौटे हैं और 4:00 बजे उनके राज्यपाल से मिलने की सूचना आ रही है लेकिन उनके आवास के बाहर अभी तक कोई विधायक नहीं पहुंचा है हालांकि दायित्व धारियों का पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है इससे कहीं ना कहीं यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायकों कि जो नाराजगी की बात कही जा रही थी उस पर मुहर लगती है हालांकि दायित्व धारी और मुख्यमंत्री के समर्थक लगातार मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *