Haridwarrapemurderaccusedarrested

हरिद्वार में पिछले सप्ताह नाबालिक से बलात्कार और उसके बाद हत्या के जघन्य मामले में एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था जिसे पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से दबोच लिया है। आरोपी राजीव को पुलिस गिरफ्तार कर हरिद्वार लाई है तो वही अब देखना होगा कि सरकारी सिस्टम कब तक पीड़िता की दिवंगत आत्मा को न्याय देते हुए आरोपी को फांसी के फंदे पर लटकाता है।

नाबालिक के साथ बालात्कार और उसके बाद हत्या करने वाले दूसरे आरोपी जो कि पुलिस की गिरफ्त से बाहर था रविवार को उसे पकड़ लिया गया है। 11 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजीव है जिसे सीओ मंगलोर अभय कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता कल आरोपी के भाई गौरव को गिरफ्तार कर के मिले सबूतों और सुरागों के बाद मिली है। बलात्कार और हत्या के आरोपी को पुलिस उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पकड़कर हरिद्वार ला लायी है। इस आरोपी पर सरकार द्वारा 1 लाख का इनाम रखा गया था।

Haridwarrapemurderaccusedrajeevarrested 1

आपको बता दें कि बीते 20 दिसंबर को हरिद्वार के ऋषि कुल इलाके में 11 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद यह मामला बहुत तेजी से सुर्खियों में आया और उत्तराखंड विधानसभा तक में इस घटनाक्रम पर सरकार की कड़ी निंदा की गई। जिसके बाद सरकार पर आम जनता का के साथ-साथ विपक्ष का काफी दबाव था। तो वहीं सरकार द्वारा भी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए डीआईजी गढ़वाल के अध्यक्षता में टीम गठित कर इस मामले पर जल्द से जल्द और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

(मदन कौशिक, केबिनेट मंत्री, विधायक हरिद्वार)

हरिद्वार से विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इस मामले पर विधानसभा सत्र के दौरान जवाब देते हुए कहा था कि इस मामले को लेकर वह पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया था कि इस प्रकरण पर उनके द्वारा डीआईजी गढ़वाल के अध्यक्षता में टीम बनाते हुए इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने फरार आरोपी पर इनाम की राशि को 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया था। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा था कि इस मामले में आरोपी को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाने की उनकी कोशिश रहेगी। हालांकि अब देखना होगा एक कि आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद आखिर कब तक इस केस में उस मासूम बच्ची को न्याय मिल पाएगा।

Also Check