ऑफ रोड बाइकिंग का पहली दफा देहरादून में कोई इवेंट किया गया जिसमें देहरादून के स्थानीय युवाओं ने भी प्रतिभाग किया।
हीरो बाइक्स और एक्सट्रेक्स एजेंसी ने मिलकर पहली दफा देहरादून में ऑफ रोड बाइकिंग का आयोजन किया। यह ऑफ रोड़ बाइक रेस संजीवनी फॉर्म में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई। यह अपनी तरह का एक पहला ऐसा इवेंट है जो कि देहरादून में साहसिक खेलों को प्रोत्साहन देता है।
देहरादून में हुई मोटर स्पोर्ट्स से जुड़ी इस एडवेंचर रेस में 50 युवा मोटर राइडर्स को मौका दिया गया। ऑफ रोड मोटरबाइक रेस के लिए संजीवनी फॉर्म में हर एक भौगोलिक पृष्ठभूमि का एक चुनोती भरा ट्रैक तैयार किया गया जिस पर हीरो एक्स प्लस 200 (XPULSE 200) मॉडल स्पोर्ट्स बाइक से ऑफ-रोड़ रेस करवाई गई।
संजीवनी फॉर्म के स्वामी राहुल रावत जो कि देहरादून के स्थानीय निवासी है उन्होंने इस साहसिक खेल को देहरादून में शुरू करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह इस तरह के इवेंट्स देहरादून में लगातार करवाते रहेंगे जिससे देहरादून के साहसिक पर्यटन को एक नया आयाम मिल पाएगा उन्होंने बताया कि जनवरी माह में इस तरह का एक और इवेंट वह बड़े स्तर पर करवाने जा रहे हैं जिसमें देहरादून के युवा और ऊर्जावान यंगस्टर को मौका दिया जाएगा।