देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कल यानी 28 सितंबर को Dehradun Indian Military Academy , IMA देहरादून में बनने जा रहे दो अंडर पास टनल (IMA under pass tunnal) का वर्चुअल शिलान्यास करने जा रहें है। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहेंगे। इसकी डिटेल क्या है ये भी जान लीजिए।
डीपीआर रिपोर्ट के अनुसार 42 करोड़ की लागत से बन रहे IMA under pass tunnal एक्रॉस द एनएच यानी नेशनल हाइवे के नीचे से बनेंगे। जिसमें पहला अंडर पास 354 मीटर का IMA सेंट्रल कैंपस से नॉर्थ कैंपस की तरफ बनेगा जो कि चकराता के और जाने वाले नेशनल हाइवे के नीचे से बनेगा। और दूसरा अंडरपास IMA सेंट्रल कैंपस से साउथ कैंपस की तरफ 407 मीटर का बनेगा जो कि रांगड वाला और मिट्ठी भेड़ि की तरफ जाने वाली सड़क के नीचे से होकर गुजरेगा।
इन दोनों अंडरपास में से सबसे पहले सेंट्रल से नार्थ कैंपस की ओर जाने वाला अंडर पास बनेगा जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा थी और यह नेशनल हाइवे के नीचे से गुजरना है। देहरादून से हिमाचल और पंजाब को उत्तराखंड से जोड़ने वाली सड़क चकराता रोड पर बनने वाला यह अंडरपास 354 मीटर का है। तो वहीं दूसरा अंडरपास मिट्ठी भेड़ि की तरफ जाने वाली सड़क के नीचे से बनेगा। यह पहले अंडरपास से ज्यादा लंबा है, हालांकि यह अंडर पास नेशनल हाइवे के नीचे नही है। आईएमए तिराहे से मिट्ठी भेड़ि के तरफ जाने वाली सड़क के नीचे बनने वाला यह अंडरपास 407 मीटर का होगा। इन दोनों अंडरपास की चौड़ाई 9.4 मीटर होगी।
Ima Passing Out परेड के दौरान नही लगेगा जाम
पिछले लंबे समय से IMA देहरादून को लेकर इस तरह के कुछ विकल्प की मांग की जा रही थी। आपको बता दें कि हर बार जब भी IMA पासिंग आउट परेड होती थी तो चकराता रोड पर हिमाचल और पंजाब जाने वाले पूरे ट्रैफिक को या तो रोकना पड़ता था या फिर डायवर्ट कर दिया जाता था। इसके अलावा इस सड़कों के IMA कैम्पस के बीच मे होने की वजह से रोजाना दिन में कई बार ट्रैफिक को रोकना पड़ता था। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग को नियमित रूप से बार बार रोकना या डायवर्ट करना सही नही था जिसके बाद यह अंडर पास टनल प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। कल यानी 8 सितंबर को देश के रक्षा मंत्री इस अंडरपास टनल के शिलान्यास में दिल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे तो वहीं प्रदेश से IMA के अधिकारी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शामिल होंगे।