सतपाल महाराज के करीबी खनन निजी सचिव हरि सिंह की कोरोना से मौत, first covid death at uttarakhand Secretariat

उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है। सचिवालय में खनन अनुसचिव हरि सिंह की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार सुबह एम्स अस्पताल में मौत हो गई।

हरी सिंह, अनुसचिव उत्तराखंड सचिवालय

उत्तराखंड सचिवालय में खनन विभाग में अनु सचिव के पद पर कार्यरत हरि सिंह की विगत 6 सितंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 9 सितंबर को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह कोविड-19 से जूझ रहे थे और जिसके बाद आज सुबह खबर आई की हरि सिंह ने मात्र 54 वर्ष की आयु में कोरोना से जंग हार ली।
  अनु सचिव हरि सिंह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के काफी करीबी थे वह इससे पहले सतपाल महाराज के ओएसडी थे तो वहीं इससे पहले वह सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के बतौर मंत्री पीआरओ भी रहे थे।

हरी सिंह, अनुसचिव उत्तराखंड सचिवालय

हरि सिंह के करीबी सचिवालय में काम करने वाले करमराम बताते हैं कि हरि सिंह व्यवहार के बेहद कुशल और मृदुल भाषी थे। वह कई मामलों में जानकार और अपनी कार्यशैली के बेहद कुशल थे। उनकी मौत के बात सचिवालय में शोक की लहर है, तो वही अपने करीबी के एक व्यक्ति को कोविड-19 से जंग हारते देखने के बाद सचिवालय के सभी कर्मचारियों में गहरी हताशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *