Recruitment of doctors in uttarakhand

हाई कोर्ट के सख्त रवैया के बाद जेल प्रशासन ही गृह विभाग (Recruitment of doctors in Uttarakhand)  के जरिए जेल के कैदियों के लिए डॉक्टरों की तैनाती शुरू करने जा रहा है। Walk-in- interview के जरिए जेलों में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी |

Recruitment of doctors in Uttarakhand

Walk-in- interview के माध्यम से डॉक्टरों की होगी तैनाती | Recruitment of doctors in Uttarakhand

Recruitment of doctors in uttarakhand

राज्य के जेलों में कैद कैदियों के लिए अभी तक कोई भी स्वास्थ्य सेवाएं जारी नहीं की गई है। जेलों में न तो नियमित डॉक्टर है और ना ही कोई प्राथमिक सेवाएं की व्यवस्था की गई है। हाई कोर्ट के सख्त रवैया के बाद जेल प्रशासन ही गृह विभाग के जरिए इन जेल में (government jobs for doctors) डॉक्टरों की तनाती में जूटा है। इसके लिए जेलों में walk in interview के माध्यम से डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा।

डॉक्टरों के ना होने के कारण नजदीकी सरकारी अस्पतालों में हो रहा इलाज | Recruitment of doctors in Uttarakhand

राज्य में अभी कुल 11 जेल है जिसमे से 9 जिला जेल है और 2 उप जेल है। इन जेलों मे इस समय 5300 से जायदा कैदी मौजूद है। तो वही जेलों में कैदी रखने की क्षमता 3700 है। जेलो की संख्या कम होने के कारण एक ही बैरक में जरूरत से जायदा कैदियों को रखा जा रहा है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बड़ रही है। साथ ही यह कैदी समय – समय पर बीमार पड़ जाते है। डॉक्टरों के ना होने के कारण कैदियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालो में ले जाना पड़ रहा है।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई तैनाती की प्रक्रिया | Recruitment of doctors in Uttarakhand

Recruitment of doctors in uttarakhand

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जेल कानून लागू किया गया था। जिसमें जिला के हर जेल में पुरुष और महिला डॉक्टर के साथ ही (government jobs for doctors) मनोचिकित्सकों की तैनाती अनिवार्य की गई है। बावजूद इसके सरकार की तरफ से डॉक्टर की कोई व्यवस्था नहीं की गई। तो वहीं हाल ही में हाई कोर्ट में जेलो की सुविधाओं के संबंध में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने अपने जवाब में कहा कि जेल में कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टरों की तैनाती की जाए। इसी कड़ी में walk in interview के माध्यम से जेलो में डॉक्टर की तैनाती की जाएगी।

Also Check