उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) (UKPSC Exam Calender Update) की ओर से होने वाली परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और कौशल विकास आदि परीक्षाओं को भी कैलेंडर में शामिल किया गया है |
UKPSC Exam Calender Update
लोक सेवा आयोग के द्वारा पहले जारी किए गए कैलेंडर में पांच परीक्षाओं के कराए जाने की बात कही गई थी लेकिन अब इसमें संशोधित संशोधन करते हुए तीन और परीक्षाओं को जोड़ा गया है। कैलेंडर में संशोधन के अनुसार कृषि उद्यान पशुपालन विभाग की समूह की परीक्षा 7 जनवरी को होगी तो वही कौशल विकास एवं सेवायोजन विकास की राजकीय प्रौद्योगिकी की प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक पदों पर समूह का मुख्य परीक्षा 4 फरवरी राज्य संपति विभाग की व्यवस्था अधिकारी मुख्य परीक्षा 3 मार्च को कराई जाएगी।
जाने परीक्षा का शेड्यूल | UKPSC Exam Calender Update
दिनांक परीक्षा
7 जनवरी कृषि उद्यान पशुपालन विभाग समूह ग
3 मार्च राज्य संपति विभाग की व्यवस्था अधिकारी मुख्य परीक्षा
4 मार्च कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग
17 मार्च आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी की व्यवस्था अधिकारी मुख्य परीक्षा
7 अप्रैल अन्वेषक कम संगणक सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुख्य परीक्षा
12 मई कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के कार्यदेशक सर्वेयर (फोरमैन अनुदेशक) मुख्य परीक्षा
19 मई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की औषधि निरीक्षक ग्रेड–2 (खाद्य सुरक्षा संवर्ग) स्क्रीन परीक्षा
2 जून कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की प्रधानाचार्य श्रेणी–2 स्क्रीन परीक्षा
परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किए जाने की जानकारी देते हुए आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया की वेबसाइट पर अधिकृत सूचना अपलोड कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी कैलेंडर से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से 16 सितंबर को ड्रगइंस्पेक्टर की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।