Police Raid Illegal Casino Owner Clinic and House

ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में 21 सितंबर (Police Raid Illegal Casino)  को पुलिस के द्वारा नीरज रिसोर्ट में छापेमारी के दौरान अवैध कसीनो का भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस ने रिसोर्ट के मालिक डॉक्टर आरके गुप्ता की तलाश में आज डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी की लेकिन डॉक्टर मौके से फरार है |

Police Raid Illegal Casino Owner Clinic and House

21 सितंबर को पुलिस के द्वारा योगेश्वर ब्लॉक गंगापुर भोगपुर स्थित नीरज रिसोर्ट में अवैध कसीनो के खुलासे के बाद अब पुलिस ने रिसोर्ट के मालिक और बहुत चर्चित मिर्गी रोग के डॉक्टर आरके गुप्ता सहित चार आरोपियों से पूछताछ के लिए घर पकड़ तेज कर दी है।

कसीनो मालिक की क्लीनिक और घर पर हुई छापेमारी | Police Raid Illegal Casino Owner Clinic and House

Police Raid Illegal Casino

26 सितंबर मंगलवार को लक्ष्मण झूला पुलिस ने हरिद्वार रोड पर बने और डॉक्टर आरके गुप्ता के क्लीनिक और घर पर छापेमारी की लेकिन वहां पर डॉक्टर आरके गुप्ता नहीं मिले काफी देर तक पुलिस क्लीनिक में ही आरके गुप्ता का वेट करती रही। आपको बता दें कि 21 सितंबर गुरुवार को जमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर माला स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कोटद्वार एडिशनल एसपी के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला पुलिस ने छापेमारी की थी। रिसोर्ट में अवैध रूप से चल रहे कसीनो में जुआ खेलते 28 जुआरी और चार पुलिस महिला क्रू पीयर को गिरफ्तार किया गया था।

कसीनो के मालिक समेत चार वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस | Police Raid Illegal Casino Owner Clinic and House

अवैध कसीनो के सामने आने के बाद इस मामले में रिसोर्ट के स्वामी मलिक आर गुप्ता रिजॉर्ट के मैनेजर साहिल ग्रोवर फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जारी गृह का सरगना दिल्ली में रहने वाले विशाल सिंह पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद चारों वांछित थे। पुलिस को जांच के दौरान कई अहम जानकारियां मिली होगी इसी कारण लक्ष्मण झूला पुलिस ने डॉक्टर आरके गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी कर डॉक्टर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया।

मामले से जुड़ा कांस्टेबल निलंबित | Police Raid Illegal Casino Owner Clinic and House

Police Raid Illegal Casino

ऋषिकेश के रिसोर्ट में हुई छापेमारी के दौरान 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद एक कांस्टेबल की भी मामले में से जुड़े होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया। इस मामले में गिरफ्तार 32 आरोपियों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था यह कोतवाली ऋषिकेश में तैनात।