रायपुर क्षेत्र के खैरी मानसिंह गांव में आज सुबह से ही एक वृद्ध व्यक्ति के गायब होने से हड़कंप है। दरअसल 73 वर्षीय मदन सिंह कल से ही अपने घर के बाहर से गायब है जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
देहरादून मालदेवता स्थित खैरी मानसिंह रायपुर क्षेत्र से शनिवार सुबह 8:00 बजे से 73 वर्षीय एक स्थानीय बुजुर्ग मदन सिंह गायब है। लता मदन सिंह पूर्व में सर्वे ऑफ इंडिया में गार्ड रह चुके हैं और फिलहाल वह अपने निवास स्थान खैरी मानसिंह रायपुर क्षेत्र में रहते थे लेकिन शनिवार सुबह 6:00 बजे से वह गायब है ओर अब तक नही मिले हैं।
गायब वृद्ध के परिजन सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उनके पिता मदन सिंह कल सुबह 8:00 बजे उठे थे और चाय पीने के बाद बाहर बरामदे में टहल रहे थे और जिसके बाद वहां से वह लापता हो गए। घर के नजदीक से बहने वाली रायपुर नहर में गिरे होने की आशंका पर परिजनों द्वारा एनडीआरएफ और पुलिस को संपर्क किया गया जिसके बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
घरवालों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार इस पूरे क्षेत्र में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चला रही है साथ ही सभी शहरों और नालों में आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है और यह इस आशंका के साथ कि किसी दुर्घटना के चलते वह नहीं गिरे होंगे देखते हुए सभी एहतियात बरतते हुए गहन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रायपुर थाने में इस विषय मे शिकायत दर्ज कराई गई है।