Uttarakhand Assembly Monsoon Session

उत्तराखंड का विधानसभा मानसून सत्र (Uttarakhand Assembly Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। आज सदन में निधन के निर्देश पारित किए जाएंगे जिसके चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास को सदन के अंदर श्रद्धांजलि दी जाएगी |

Uttarakhand Assembly Monsoon Session

उत्तराखंड विधानसभा का आज से आगाज हो गया है 5 सितंबर से 8 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11:00 बजे से शुरू हो गई है। सदन में निधन के निर्देश पारित किए जाएंगे जिसके चलते दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी निधन के निर्देश के क्रम में चार बार विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास को सदन के भीतर तमाम मंत्री विधायक अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके योगदान और यादों को लेकर संवेदनाएं व्यक्त करेंगे।

सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने किया हंगामा | Uttarakhand Assembly Monsoon Session

आज से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया। सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस नेता अनुपमा रावत, हरीश धामी, राजू भंडारी, सुमित हृदेश सहित कांग्रेस के कई विधायक विधानसभा भवन के बाहर अपने हाथों में नारों की तख्ती और पत्रिकाओं के साथ धरना प्रदर्शन करते नजर आए।

Uttarakhand Assembly Monsoon Session

कांग्रेस नेता और हरीश रावत की बेटी अनुपम रावत ने कहा कि उनके हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आपदा से बुरा हाल है और सरकार इस पर अनदेखी कर रही है जिसके चलते विधानसभा सत्र में जनता की आवाज उठाई जा रही है तो वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि 360 दिनों में 7 दिन विधानसभा सत्र चलने की जो नियमावली है उसका सीधा उल्लंघन किया जा रहा है पूरे 1 साल में सरकार केवल 12 दिन भी सत्र नहीं चलाया गया है जो दिखता है कि सरकार जनता के सवालों से कितना भागने की कोशिश कर रही है।

महंगाई और आपदा जैसे सवालों से भाग रही सरकार | Uttarakhand Assembly Monsoon Session

Uttarakhand Assembly Monsoon Session

कांग्रेस नेता हरीश धामी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में महंगाई आपदा और तमाम ऐसे विषय हैं जिन पर सरकार जवाब देने से बच रही है और उनका पूरा प्रयास रहेगा कि सरकार से इन विश्व पर जवाब लिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मानसून सीजन में हुई आपदा से बुरा हाल है और सरकार इस पर अनदेखी कर रही है।

विपक्ष की संवेदनाएं हो चुकी खत्म | Uttarakhand Assembly Monsoon Session

विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामा पर बोलते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज विधानसभा सत्र में दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को श्रद्धांजलि दी जानी है लेकिन इस मौके पर कांग्रेस की तरफ से की जा रही राजनीति के बाद पता लगता है कि विपक्ष की संवेदनाएं खत्म हो चुकी है।

कल पेश होगा अनुपूरक बजट | Uttarakhand Assembly Monsoon Session

Uttarakhand Assembly Monsoon Session

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे दिन निधन के निर्देश के तहत तमाम सदस्य चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देंगे तो वही कल सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। अनुपूरक बजट के अलावा विधानसभा सत्र में कई संशोधन विधेयक भी पेश किए जाने हैं इस तरह से सरकार के द्वारा अब तक 2 दिन का बिजनेस तय कर लिया गया है।

Also Check