UKSSSC एक-दो दिन में 1400 से अधिक बंपर भर्तियों (UKSSC Recruitment) का कैलेंडर जारी करने जा रहा है आयोग ने नवंबर से फरवरी के बीच अलग-अलग पदों के लिए परीक्षाएं कराने का निर्णय कर लिया है | UKSSSC is going to start recruitment in different post
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) जल्द ही स्नातक स्तरीय सहित पांच नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है। इन भर्तियों से उत्तराखंड के युवाओं को 1400 से अधिक पदों पर नौकरी मिलने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि पिछले साल आयोग के स्नातक स्तरीय भारती समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे जिससे आयोग के कार्य प्रणाली को सवालों के घेरे में लाया गया था, जिसके बाद सरकार लेते ही समूह की भारतीय राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।
आयोग ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया की तैयारी | UKSSSC is going to start recruitment in different post
पिछले साल हुए पेपर लीक मामले के बीच ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब पांच अधिवेशन विभागों से मिले जिनका दिन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया ने बताया की नई भर्तियों के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है कैलेंडर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
किन पदों पर हो गए कितनी भर्ती | UKSSSC is going to start recruitment in different post
आयोग के सचिव एसएस रावत में भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में आबकारी कांस्टेबल, सहायक अध्यापक, परिवहन के परिवर्तन सिपाही, जनजाति कल्याण विभाग में सहायक अध्यापकों को स्नातक स्तरीय कनिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक, समिति विभागों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
पद नाम पद संख्या
1. सहायक कृषि अधिकारी 34
2. स्नातक सारे भारती 200
3. कनिष्क लिपिक आबकारी
सिपाही भर्ती 293
4. एलटी भर्ती 800
5. प्रयोगशाला सहायक पशुधन
अधिकारी भर्ती 150
चयनित अभ्यर्थियों का किया जा रहा दस्तावेज सत्यापन | UKSSSC is going to start recruitment in different post
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया ने दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि डेढ़ हजार से ज्यादा पदों की भर्तियों का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच आयोग के द्वारा इन दिनों स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद आयोग विभागों को उनकी नियुक्ति की सिफारिश भेजेगा।