केंद्र सरकार की तरफ से सितंबर महीने में कई Rules में बदलाव किए जा रहे हैं जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ता दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली गैस के दामों में गिरावट देखने को मिली है तो वही शेयर बाजार में रुपए की कीमत मजबूत हुई है |
Many Rules Change from 1 September
1 सितंबर शुक्रवार से कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। सैलरी क्लास के लोगों को भी नियमो के बदलाव के चलते इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कल से लागू नियमों में बदलाव रसोई घर से लेकर शेयर बाजार और निवेश को भी प्रभावित करेंगे।
रसोई गैस के दामों कटौती | Many Rules Change from 1 September
हर महीने पहले तारीख को गैस कंपनियां गैस के दामों को तय करती है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दामों में ₹200 की कटौती की है। पहले जहां घरेलू सिलेंडर 1122 में मिलता था तो वहीं अब गैस सिलेंडर 922 में मिलेगा। अब इंतजार कंपनियों के गैस कंपनियों के दुख का रहेगा क्योंकि यह बदलाव देश की जनता को सीमित तौर पर प्रभावित करेगा।
सीएनजी की दामों में बदलाव | Many Rules Change from 1 September
सरकार की ओर से सीएनजी और पीएनजी के गैस के दामों में बदलाव किए जा रहे हैं महीने की पहली तारीख को उनके दाम नए तरीके से तय किए जाते हैं। सीएनजी और पीएनजी के दामों में बदलाव किए जाने से रसोई से लेकर यात्रा तक असर देखने को मिलेगा।
सेबी ने आईपीओ के नियमों में किया बदलाव | Many Rules Change from 1 September
1 सितंबर से सेबी के आईपीओ के फैसला में भी बदलाव देखने को मिलेंगे सेबी ने आईपीओ बंद होने के बाद शेयर मार्केट में कंपनी के शेरों की लिस्टिंग की समय सीमा को बदल दिया है आपको बता दें कि सेवी ने समय को हटाते हुए तीन दिन कर दिया है पहले यह 6 दिन की समय सीमा थी।
सेबी ने आईपीओ के नियमों में हुए बदलाव के जानकारी बाद नोटिफिकेशन भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 1 सितंबर 2023 या उसके बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। 28 जून को सेबी के द्वारा की गई बैठक में यह फैसला लिया गया था।
क्रेडिट कार्ड संबंधित नियम में भी होंगे बदलाव | Many Rules Change from 1 September
1 सितंबर से क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में भी बदलाव किए जा रहे हैं निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के मैग्नम क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए नए नियम सामने आएंगे बैंक द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक कुछ लेन देन पर विशेष छूट का लाभ नहीं मिलेगा तो वही 1 सितंबर 2013 को एनुअल फीस भी देनी होगी।
सैलरी क्लास के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी | Many Rules Change from 1 September
1 सितंबर से सैलरी क्लास की सैलरी में बदलाव की होने जा रहे हैं इनकम टैक्स विभाग के द्वारा रेंट फ्री अकोमोडेशन से जुड़े नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं इस नियम के तहत कर्मचारी अब ज्यादा बचत कर सकेंगे आपको बता दें कि रेंट फ्री होम का वैल्यूएशन करने के लिए सीबीडीटी ने मूल्यांकन के लिमिट तय कर दी है इससे टेक होम सैलरी में मुनाफा देखने को मिलेगा।