Doiwala Forest Encroachment

वन विभाग में डोईवाला के जंगलों में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से जंगल की जमीन पर कब्जा (Encroachment)  कर रहे वन गुर्जरों से सैकड़ो जमीन खाली कर दी है |

Doiwala Forest Encroachment

उत्तराखंड में जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे वन गुर्जरों से वन विभाग के द्वारा जमीन खाली कराई जा रही है किसी कड़ी में देहरादून जिले के डोईवाला में वन विभाग में कार्यवाही करते हुए दो स्थानों पर 155 बीघा जंगल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है।

155 बीघा जमीन को कराया मुक्त | Doiwala Forest Encroachment

Doiwala Forest Encroachment

देहरादून जिले के डोईवाला के जंगलों में लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा करने वाले बंद गुर्जरों पर भाग में कार्यवाही की है जेसीबी मशीन से झोपड़ियां को हटा दिया गया है एक और नवादा में यह कार्यवाही की गई है। रेंज अधिकारी ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर यह कार्यवाही की जा रही है। जंगलों में जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा, उसे जगह को खाली कर दिया जाएगा।

एक दिन पहले बनबह से हटाया था अतिक्रमण | Doiwala Forest Encroachment

Doiwala Forest Encroachment

रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि एक दिन पहले डोईवाला के बाद भाभी एक में कार्यवाही करते हुए बंद गुर्जरों की कब्जे से 125 बीघा जमीन को छुड़ाया गया था। सोमवार 28 अगस्त को 30 बीघा जमीन को खाली कराया गया है वन विभाग के द्वारा खाली कराई गई जमीन पर वृक्षारोपण कराया जाएगा।

दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही | Doiwala Forest Encroachment

Doiwala Forest Encroachment

दोनों स्थानों पर कार्यवाही करने वाले वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 155 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है जमीन पर दोबारा पाया जाता है तो वन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर भी वन गुर्जरों के द्वारा अति कारण पाया जाएगा उसे जगह को खाली कर दिया जाएगा।