Bageshwar में भाजपा, बागेश्वर उपचुनाव मे मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में 16 अगस्त को व्यापक जन समूह के साथ पार्टी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करेगी |
Bageshwar by-election 2023
पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजे नामांकन के संभावित नाम | bageshwar by-election 2023
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि वीरवार को राज्य चुनाव समिति ने विचार विमर्श के बाद 3 शीर्ष नामों को केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिया है । संभवत शीघ्र ही पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड नामों पर विचार कर उम्मीदवार की घोषणा कर देगा ।
16 अगस्त को भाजपा करेंगी नामांकन | bageshwar by-election 2023
भाजपा अध्यक्ष ने बताया की संगठन ने प्रत्याशी के नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है जिसके अनुसार 16 अगस्त को अपार जनसमूह के साथ पार्टी प्रत्याशी का नामांकन किया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सहमति और जनभावनाओं के अनुरूप उम्मीदवार तय किया जायेगा। फिलहाल पार्टी ने 3 नामों का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिया है, जिस पर विचार के बाद पार्टी जल्द ही उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएगी ।
स्वर्गीय राम दस के पद पर खड़ा होगा योग्य उम्मीदवार | bageshwar by-election 2023
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास जीवनपर्यंत बागेश्वर क्षेत्र की भलाई के लिए काम करते रहे हैं लिहाजा स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं में उनके परिवार के प्रति सद्भावना होना तय है । पार्टी वहां कार्यकर्ताओं की सहमति से ऐसे उम्मीदवार को खड़ा करेगी जो स्वर्गीय दास के अधूरे कार्यों को पूरा कर जनभावनाओं पर खरा उतरे।
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना | bageshwar by-election 2023
भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की चुनौती को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सकारात्मक राजनीति करते हुए जीतने के लिए और कांग्रेस हारने के लिए चुनाव लड़ती है। हम पूर्व निर्धारित नीति के अनुसार पार्टी प्रत्याशी का चयन करते हैं तो वही कांग्रेस अपनी पार्टी के अंदर और बाहर उम्मीदवार ढूंढती है ।
दोनो पार्टी की सोच में जमीन आसमान का फर्क | bageshwar by-election 2023
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को आज अपनी पार्टी में ही कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है और मीडिया के माध्यम से जानकारी आ रही है कि वे उम्मीदवार दूसरी पार्टी से में ढूंढ रहे है । दोनों पार्टियों में सोच का यही फर्क हमे रिकॉर्ड मतों से जिताने वाला है और कांग्रेस की एक बार फिर से जमानत जब्त होने वाली है ।
आपदा के बावजूद 2 घंटो में खुली सड़क | bageshwar by-election 2023
भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने सड़कों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी वीडियो को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री धामी के बेहतर प्रबंधन में मानसूनी आपदा के बावजूद आज प्रदेश की सड़के मात्र घंटे दो घंटे में खोल दी जाती हैं । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपना जमाना याद करना चाहिए जब एक एक महीने तक सड़के बंद रहती थी ।
सड़क बंद के साथ खुलने की भी वीडियो करे अपलोड | bageshwar by-election 2023
उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, कांग्रेस को सड़क बंद के साथ सड़क खुलने की वीडियो भी डालनी चाहिए ताकि बाहर से आने वाले लोग भ्रमित न हो और राज्य की छवि प्रभावित नही हो।