Termination Of 3 Doctors In Uttarakhand

लंबे समय से अपनी तैनाती स्थल पर (Termination Of 3 Doctors In Uttarakhand) ड्यूटी से नदारद 3 आयुर्वेद डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त होने जा रही हैं। सीएम धामी ने इस कार्यवाही के लिए शासन को मंजूरी दे दी है |

Termination Of 3 Doctors In Uttarakhand

उत्तराखंड के बागेश्वर, अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में आयुर्वेदिक विभाग में लंबे समय से गैरहाजिर तीन डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की जा रही है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यवाही की मंजूरी दे दी है।

तीन सालों से ड्यूटी से अनुपस्थित थे डाक्टर | Termination Of 3 Doctors In Uttarakhand

Termination Of 3 Doctors In Uttarakhand

बीते दो-तीन साल से अपनी तैनाती स्थल पर ड्यूटी से अनुपस्थित बागेश्वर में डॉ हरमीत कौर, पौड़ी में डॉ प्रीति सारस्वत और अल्मोड़ा में डॉ सर्वंश मालवीय की सेवाएं समाप्त करने के लिए शासन को फाइल भेजी थी। जिस का संज्ञान लेते हुए सीएम धामी तीनों डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

इन डॉ की सेवाएं होंगी समाप्त | Termination Of 3 Doctors In Uttarakhand

Termination Of 3 Doctors In Uttarakhand
ड्यूटी से नदारद डॉक्टर आयुर्वेद विभाग में कार्यरत थे लेकिन 2–3 सालों से ड्यूटी पर ना जाने के कारण उन पर कार्यवाही कर सेवाएं समाप्त की जा रही है।

  1. डॉ हरमीत कौर
  2. डॉ प्रीति सारस्वत
  3. डॉ सर्वांश मालवीय