SGRR University held induction programme For Freshers

SGRR University देहरादून में नए प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय “दीक्षारंभ कार्यक्रम” के दूसरे दिन छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया |

SGRR University held induction programme For Fresher’s

शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित “दीक्षारंभ कार्यक्रम” के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूल ऑफ ह्युमेनिटीज एंड सोशल साइंस, स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेस के छात्रों का स्वागत किया गया।

कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन | SGRR University held induction programme For Fresher’s

SGRR University

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर छात्रों के मनोरंजन के लिए गढ़वाली, पंजाबी लोकनृत्य, सामूहिक गीत एवं योग मुद्रा की मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) यशवीर दिवान ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, छात्र अपने शिक्षक को रोल मॉडल के रूप में चुनें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

SGRR University

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूडी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि जो छात्र यहाँ पढ़ाई के लिए आए, वो शिक्षा के साथ- साथ समाज और देश का एक अच्छा नागरिक बनने के संस्कार ले कर विश्वविद्यालय से जाएं।

गणमन्नियों ने किया संबोधित | SGRR University held induction programme For Fresher’s

SGRR University

विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आरपी सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही छात्र अपनी कामयाबी का रास्ता ख़ुद बनाए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर संजय शर्मा नए नए छात्रों को परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराया। विश्वविद्यालय की डीन ऐकडेमिक डॉ. कुमुद सकलानी ने नए छात्रों को मूल्य प्रवाह और नैतिकता को जीवन में सम्मिलित करने की सलाह दी।

“से नो टू स्मोकिंग एंड ड्रग” का दिया स्लोगन | SGRR University held induction programme For Fresher’s

SGRR University

इस अवसर पर एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के मनोचिकित्सक विभाग के प्रमुख डॉ शोभित गर्ग ने छात्रों को “से नो टू स्मोकिंग और ड्रग्स” का स्लोगन देकर उन्हें भविष्य में नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। “दीक्षारंभ कार्यक्रम” के दूसरे दिन स्कूल ऑफ ह्युमेनिटीज एंड सोशल साइंस की डीन डॉ. गीता रावत, स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन डॉ. मालविका कांडपाल, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेस की डीन डॉ. कीर्ति सिंह ने छात्रों को अपने-अपने विभाग की जानकारी दी।

पूर्व छात्रों ने किया अपना अनुभव सांझा | SGRR University held induction programme For Fresher’s

SGRR University

इस अवसर पर नए छात्रों से विश्वविद्यालय में अपने अनुभव साझा करने के लिए विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें स्कूल ऑफ ह्युमेनिटीज एंड सोशल साइंस के 2019 बैच के सिमरन अग्रवाल और निशी भाटिया, नेहा पाल, स्कूल ऑफ एजुकेशन से लतिका भारद्वाज एवं स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेस 2014 बैच की आकांक्षा सुमन,2019 बैच की नीतू ने छात्रों को विश्वविद्यालय में लिए गए उनके अनुभवों को साझा किया।

राज्य की वरिष्ट लोग गायिका ने अनुभव किए सांझा | SGRR University held induction programme For Fresher’s

SGRR University

इस अवसर पर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की वरिष्ठ लोक गायिका डॉ. नीता कुकरेती ने अपने अनुभवों से छात्रों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में विश्व विद्यालय की डीन ऐकडेमिक एवं आयोजन प्रमुख डॉ कुमुद सकलानी द्वारा धन्यवाद भाषण दिया गया।

SGRR University

इस अवसर पर डॉ कंचन जोशी, डॉ मनवीर सिंह नेगी, डॉ प्राची नौटियाल, डॉ मंजूषा त्यागी के साथ ही संबंधित स्कूलों के सभी शिक्षक गण एवं नव प्रवेशी छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

Also Check