मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नई टीम, जाने क्यों महत्वपूर्ण है ये चेहरे | CM Pushkar Dhami office staff

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है. जिसके तहत दिल्ली निवासी पूरन चंद नैलवाल को चीफ पीआरओ बनाया गया है. वहीं, उत्तरकाशी के किशोर चंद भट्ट को पीआरओ नियुक्त किया गया है.

6 new people appointed by the office of Chief Minister Pushkar Dhami

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है. जिसके तहत दिल्ली निवासी पूरन चंद नैलवाल को चीफ पीआरओ बनाया गया है. वहीं, उत्तरकाशी के किशोर चंद भट्ट को पीआरओ नियुक्त किया गया है.

कार्मिक-वित्त की अनुमति और मुख्यमंत्री के अनुमोदन भी इन नियुक्तियों में लिए गए हैं. 28 फरवरी 2022 तक के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं. CM के निर्देश पर या फिर उनके कार्यकाल से पहले भी उनको हटाया जा सकता है. इस संबंध में प्रभारी सचिव (सामान्य प्रशासन) विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी कर दिए है.

  • दिल्ली निवासी पूरन चंद नैलवाल को चीफ पीआरओ बनाया गया है.
  • उत्तरकाशी के किशोर चंद्र भट्ट को पीआरओ बनाया गया है.
  • उधमसिंह नगर के रविन्द्र सिंह को कॉर्डिनेटर (सामाजिक न्याय) बनाया गया है.
  • चमोली के दलबीर सिंह को कॉर्डिनेटर बनाया गया है.
  • उधमसिंह नगर के राजू सिंह को मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया है.
  • उधमसिंह नगर के आनंद मोहन रतूड़ी को कॉर्डिनेटर (स्वास्थ्य) बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *