4 Days workshop held in SGRR medical College

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज और इंद्रेश अस्पताल के माइक्रोबायोलाॅजी विभाग (4 Days workshop held in SGRR medical College)  की ओर से 4 दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में देहरादून की विभिन्न लैबों के प्रतिनिधियों सहित 50 माइक्रोबायोलाॅजिस्ट, पैथोलाॅजिस्ट व बायोकैमिस्टों ने प्रतिभाग किया |

4 Days workshop held in SGRR medical College

गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और सीक्वाल के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय वर्कशाप में विशेषज्ञ वक्ताओं ने वर्कशाप के माध्यम से लैब में जाॅचों की गुणवत्ता को रेखांकित करते हुए लैब संचालन में अन्तर्राष्ट्रीय मानक और माॅडल के बिन्दुओं की जानकारी सांझा की।

इंद्रेश अस्पताल और सीक्वाल के सहयोग से हुआ चार दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन | 4 Days workshop held in SGRR medical College

4 Days workshop held in SGRR medical College

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और सीक्वाल के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय वर्कशाप का शनिवार को शुभारंभ डाॅ सुलेखा नौटियाल, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवम् डाॅ डिम्पल रैना, लैब डायरेक्टर, सैंट्रल लैब, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य वक्ता डाॅ निलीमा वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, कंटीन्यूअस क्वालिटी एश्योरेंस लर्निंग इंस्टीट्यूट ( सीक्वाल) नई दिल्ली ने चार दिवसीय वर्कशॉप (8 जुलाई–11 जुलाई) लैब की गुणवत्ता से जुड़े विभिन्न बिन्दुआं पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आई.एस.ओ.) द्वारा एनएबीएल सर्टिफाइड लैबों के लिए निर्धारित गाइडलाइनों की जानकारी दी।

आई.एस.ओ डाॅक्यूमेंट हुआ अपडेट | 4 Days workshop held in SGRR medical College

4 Days workshop held in SGRR medical College

उन्होंने जानकारी दी कि आई.एस.ओ. का वर्ष 2012 से संचालित डाॅक्यूमेंट वर्ष 2022 में अपडेट हो गया है। इस नए वर्जन की जानकारियों को लैब संचालकों व टैक्नीशियनों के मध्य सांझा किया गया। उन्होंने कहा कि लैब की रिपोर्ट अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होनी चाहिए, लैब में स्टैंण्डर्ड मशीनें, स्टैंडर्ड रिएजेंटस होने चाहिए और लैब के संचालन के लिए कुशल लैब टैक्नीशियन और क्वालिफाइड डाॅक्टरों की टीम होनी चाहिए।

वर्कशाप में शामिल प्रतिभागी बने सर्टिफाइड एनएबीएल ऑडिटर | 4 Days workshop held in SGRR medical College

4 Days workshop held in SGRR medical College

वर्कशाप की आयोजक सचिव डाॅ डिंपल रैना ने जानकारी दी कि वर्ष 2014 से इंद्रेश अस्पताल की सेंट्रल लैब एनएबीएल मान्यता प्राप्त लैब है। चार दिवसीय वर्कशाॅप के दौरान विशेषज्ञों ने डाॅक्टरों व लैब टैक्नीशियनों को प्रैक्टीकल डैमन्स्ट्रेशन, ग्रुप एक्टीविटी, माॅक आॅडिट, लाइव कोर्सज दिए। चार दिवसीय वर्कशाप में शामिल प्रतिभागी अब सर्टिफाइड एनएबीएल आॅडिटर बन गए हैं। वर्कशाॅप के दौरान डाॅ गुंजन सिंघल ने भी व्याख्यान दिया। वर्कशाप को सफल बनाने में डाॅ सुलेखा नौटियाल, डाॅ डिंपल रैना, डाॅ संजय कौशिक का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़े….

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान, चार दिन चलेगा कार्यक्रम | Award Distribution program in SGRR University