Award Distribution program in SGRR University

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सोमवार को 2023 (Award Distribution program in SGRR University) पासआउट विद्यार्थियों के लिए सोमवार को सम्मान कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय सम्मान समारोह का आगाज किया गया। विश्वविद्यालय के 9 स्कूलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय के दोनो कैंपसों में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह की खास बात यह है कि मेरिट वाले छात्र तो सम्मानित होंगे ही साथ ही खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहने वालों के साथ ही अनुशासन और अव्वल हाजिरी के लिए भी छात्रों को मैडल दिए जा रहे हैं |

Award Distribution program in SGRR University

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेन्द्र दास ने पदक हासिल करने वाले अचीवर्स् को अपनी शुभकामनाएं व आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल करके विद्यार्थी संस्थान के साथ ही उत्तराखण्ड प्रदेश और देश का नाम भी रौशन करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ यशवीर दीवान ने कहा कि विश्वविद्यालय हर स्तर पर बेहतर करने की कोशिश कर रहा है।

संस्कृति को बढ़ावा देने को है अग्रसर | Award Distribution program in SGRR University

सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देने के साथ ही शोध की दिशा में भी विश्वविद्यालय अग्रसर है। कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय कि छात्र-छात्राओं कोे विश्वविद्यालय में बेहतरीन पढ़ाई व सर्वागीण व्यक्तित्व विकास का माहौल मिले। वे सुखद और उपलब्धि भरी यादें लेकर जाएं और अपने जूनियरों के लिए भी सहायक बनें।

स्नात्तकोत्तर में प्रेवश लेने वालों को फीस में छूट | Award Distribution program in SGRR University

Award Distribution program in SGRR University

अगह वे स्नातक के बाद स्नात्कोत्तर पाठयक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें फीस में छूट भी मिलेगी। विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ् आर पी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बार हाजरी और अनुशासन के लिए भी छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर मेडल दिए हैं। यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय हर छात्र-छात्रा के गुणों को परखा जा रहा है। पढ़ाई के साथ.साथ अन्य गुणों के प्रोत्साहन और विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।

अनुशासन और हाजिरी के लिए भी मिले मैडल | Award Distribution program in SGRR University

इस मौके पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो गीता रावत ने कहा कि मानविकी संकाय मानव मूल्यों एवं जीवन के उच्च आदर्शों को अपनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित कर रहा है। एक ओर गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति के अध्ययन को आगे बढ़ाने एवं संरक्षण के लिए प्रयासरत है तो दूसरी ओर शोध एवं आधुनिक तकनीक अपनाकर हम बेहतर शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। समारोह में पहले दिन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं इन्फार्मेशन टेक्नॉलाजी के स्नातक स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप मैडल प्रदान किए गए। इसके अलावा खेल सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं के लिए भी हर स्कूल के उपलब्धिधारक छात्र सम्मानित किए गए। हर स्कूल के हाजिरी और अनुशासन में बेहतरीन प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ् संजय शर्मा आईक्यूएसी निदेशक सुमन वि डीन एकेडेमिक्स प्रो. कुमुद सकलानी, मुख्य प्रशासक प्रो० मनोज गहलोत, चीफ प्रोक्टर मनोज तिवारी, डीन एजुकेशन प्रो. मालविका कांडपाल, डीन एग्रीकल्चर प्रो. प्रियंका बनकोटी, डीन आई टी प्रो. पारूल गोयल, विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर और कर्मचारी मौजूद रहे।

मेडल पाकर खिले चेहरे | Award Distribution program in SGRR University

Award Distribution program in SGRR University

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के 2023 पास आउट छात्र छात्राएं मेडल पाकर खुशी से झूम उठे। पढ़ाई में सिक्का जमाने वाले तो मेडल पाकर खुश थे ही लेकिन सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी सम्मान पाने वाले छात्र मानों मेडल पाकर यह महसूस कर रहे थे कि हम भी कम नहीं। वहीं इस बार हाजिरी में बाजी मारने वाले विद्यार्थी भी गर्व महसूस कर रहे थे कि आखिरकार रोज कालेज आने वाले भी सम्मान का हकदार हो सकता है। खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के लिए भी मानों सोमवार का दिन नया संदेश और नई राहें लेकर आया हो। मेडल पाकर खेल प्रतिभाएं भी अभिभूत दिखीं।