बिग बॉस के 17वें सीजन (Bigg Boss 17) 17 में उत्तराखंड के प्रसिद्ध युटुब अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया भी नजर आएंगे कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के 17 सीजन में वह इस बार बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगे |
Dehradun Famous Youtuber Anurag Dobhal Will be seen in Bigg Boss 17
अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया ने 2018 में अपने यूट्यूब के करियर का की शुरुआत की। अनुराग के यूट्यूब चैनल का नाम The UK07 राइडर है। आपको बता दें के कलर टीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए बाबू भैया को पहले भी ऑफर आ चुका है लेकिन वह अपने शेड्यूल और कॉन्ट्रैक्ट के चलते स्वीकार नहीं कर पाए थे। हालांकि इस सीजन में वह बिग बॉस में नजर आएंगे।
UK07 यूट्यूब चैनल पर है 71 लाख सब्सक्राइबर्स | Dehradun Famous Youtuber Anurag Dobhal Will be seen in Bigg Boss 17
द UK07 लेखक राइडर चैनल पर अनुराग डोभाल के यूट्यूब पर 71 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 51 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। 15 अक्टूबर को बिग बॉस के 17 सीजन में बाबू भैया उर्फ अनुराग डोभाल ने सलमान खान के साथ है एंट्री ली। आपको बता दें कि इस सीजन में बाबू भैया के अलावा 15 और बड़े-बड़े कलाकार बिग बॉस में हिस्सा ले रहे हैं।
टिहरी में हुई प्रारंभिक शिक्षा | Dehradun Famous Youtuber Anurag Dobhal Will be seen in Bigg Boss 17
बाबू भैया की प्रारंभिक शिक्षा टिहरी के नैनबाग गढ़वाल के अलावा दूधली के प्रसिद्ध स्कूल डीटीएच और गुरु राम राय स्कूल भानियावाला में हुई। जिसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन डीएवी देहरादून कॉलेज से की। बाबू भैया ने 31 दिसंबर 2017 में अपना मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कैरियर केटीएम बाइक से शुरू किया। आपको बता दें कि बाबू भैया की माता हाउसवाइफ है। जबकि पिता सरकारी स्कूल में मैथ्स के प्रोफेसर हैं।
लॉकडॉन के चलते बने यूट्यूबर | Dehradun Famous Youtuber Anurag Dobhal Will be seen in Bigg Boss 17
लॉकडाउन के चलते अनुराग की नौकरी छूट गई थी जिसके बाद वह यूट्यूबर बन गए। वह बताते हैं कि शौक–शौक में बने वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था। इसके बाद उनको इतनी सफलता मिली। वह बताते हैं कि इससे पहले भी उन्हें मई के आखिर के आसपास बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2 में मौका मिला था लेकिन तब वह कई कॉन्ट्रैक्ट और के चलते बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाए थे।
अनुराग से पहले एल्विश जीत चुके बिग बॉस ओटीटी 2 | Dehradun Famous Youtuber Anurag Dobhal Will be seen in Bigg Boss 17
इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर हरियाणा के प्रसिद्ध यूट्यूबर एलविश यादव रहे थे। वह 2016 के अप्रैल महीने से हिंदी भाषा की कॉमेडी वीडियो बनाते है। एल्विश के 2 यूट्यूब चैनल है, दोनो चैनल पर कुल मिलाकर एल्विश के 2.87 करोड़ सब्सक्राइबर है। वह बिग बॉस के ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री कर शो को जीता। आपको बता दे की एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 28 करोड़ वोटो से जीते थे।