IMG 20230720 170800 525

सिडकुल की पीपी ऑटो इनोवेटर्स फैक्ट्री की माल ढोने वाली लिफ्ट (Worker died in Rudrapur factory) में फसने से एक युवक की मृत्यु हो गई। युवक के मौत की खबर सुन कर फैक्टरी के दूसरे कर्मी भी काम छोड़कर फैक्टरी से बाहर निकल कर हंगामा करने लगे |

Worker died in Rudrapur factory

चमोली के हादसे के बाद आज रुद्रपुर के सिडकुल की डॉल्फिन फैक्टरी से दुखद खबर आई है, जहां राहुल नाम के युवक की फैक्टरी की लोडिंग लिफ्ट में फसने के कारण मौत हो गई। आपको बता दे की युवक फैक्टरी की पहली शिफ्ट (9 बजे) में काम कर रहा था। मृतक की पहचान राहुल पुत्र शेर सिंह, रामपुर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

अपनी बहन और जीजा के साथ रह रहा था राहुल | Worker died in Rudrapur factory

Worker died in Rudrapur factory

उत्तर प्रदेश का रहने वाला राहुल रुद्रपुर में अपनी बहन और जीजा, सुरेंद्र जो की रुद्रपुर की ही एक फैक्टरी में काम करता है उनके साथ रह रहा था, बताया जा रहा है की राहुल के माता–पिता नही है। वह रुद्रपुर में ही रह कर फैक्टरी में माल लोड करने का काम करता था।

माल भरते समय लिफ्ट में बैठने से हुई मौत | Worker died in Rudrapur factory

Worker died in Rudrapur factory

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार ने किसी तरह हंगामा कर रहे कर्मियों को शांत कराया।पुलिस के द्वारा संभावना जताई जा रही है की माल लोड करने के समय युवक लिफ्ट में बैठ गया और फस गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारे शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े…

चमोली हादसे के बाद प्रशासन सख्त, सभी प्रोजेक्ट के निरीक्षण के आदेश, प्रमाण पत्र भी करना होगा प्राप्त | Government’s Action On Chamoli Tragedy

 

Also Check