क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के द्वार आयोजित हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) की तर्ज पर अब सितंबर में उत्तराखंड वूमेन प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है |
Uttarakhand Women Premier League will be conducted by CAU in September
सीएयू आगामी सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते में वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। इसी साल सीएयू के द्वारा आयोजित UPL की सफलता के बाद अब सीएयू ने वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करने का मन बना लिया है।
ऑफिशियल साइट पर दी जानकारी | Uttarakhand Women Premier League will be conducted by CAU in September
CAU ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते में वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग आयोजित करने की जानकारी दी। आपको बता दे की यह लीग देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 24 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
1 दिन में होंगे 2 मैच | Uttarakhand Women Premier League will be conducted by CAU in September
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने वोमेनलीग की जानकारी देते हुए बताया की वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग की तैयारियां चल रही है, हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम भी सुनिश्चित किए जा चुके है। लीग से जुड़ी अन्य जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। वूमेन लीग में डे–नाइट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। लीग में एक दिन में 2 मैचों का आयोजन कराया जाएगा।
5 टीमें लेंगी हिस्सा | Uttarakhand Women Premier League will be conducted by CAU in September
वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उत्तराखंड के 70 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और प्रदेशभर की 5 टीमें हिस्सा लेंगी।
यह टीमें लेंगी हिस्सा |
- देहरादून पैंथर्स
- हरिद्वार वॉरियर्स
- नैनीताल ब्लास्टर्स
- टिहरी राइडर्स
- उधमसिंह नगर लेजेंट्स