अब तक आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के बारे में जानते होंगे। लेकिन मार्केट में एक और नया सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स एप (What is threads) के नाम से लॉन्च किया गया है। इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के CEO मार्क जुकरबर्ग ने मार्केट में उतारा है और बताया जा रहा है को इसे एलन मस्क के ट्विटर की टक्कर में मार्केट में उतारा गया है।
What is threads meta, its features and specialization
क्यों खास है थ्रेड्स एप ? What is threads meta
मार्केट में अपना पूरा होल्ड रखने वाली मेटा (Meta) कंपनी फेसबुक (Facebook) ऐप और इंस्टाग्राम (Instagram) एप के जरिए पहले से ही लोगों के दिलों पर राज कर रही है। ऐसे में मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने 5 जुलाई 2023 को एक और सोशल मीडिया एप थ्रैड्स (threads) लांच किया है। उन्होने इस ऐप को एक साथ दुनिया की के 100 देशों में लॉन्च किया गया है। पिछले 2 दिन में केवल भारत के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। थ्रैड्स भी एक सिंपल सोशल मीडिया ऐप है जिस पर आप अपने विचार, फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो थ्रैड्स में भी ट्विटर (Twitter) के तरह तमाम फीचर्स है। इस पर आप लोगों को फॉलो कर सकते हैं और फॉलोअर बना भी सकते हैं। पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर कर सकते हैं। एक तरह से यह ट्विटर के जैसा ही बिल्कुल दूसरा सोशल मीडिया एप है। लेकिन ट्विटर और थर्ड में क्या मूलभूत फर्क है वह भी आपको आगे बताएंगे लेकिन पहले जान लीजिए इसे डाउनलोड कैसे करें।
कैसे डाउनलोड करें ? how to download threads meta
जैसे कि थ्रैड्स (threads) अभी मार्केट में बिल्कुल नया ऐप है और अभी इसके बारे में लोग धीरे-धीरे जान रहे हैं हालांकि मेटा कंपनी ने इसे एंड्रॉयड प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह पर लांच किया है। लेकिन थ्रैड्स (threads) ऐप को डाउनलोड करने का सबसे बेहतर और सुरक्षित तरीका है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएं ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें और उसके बाद आपको ऊपर से दूसरे नंबर पर थ्रैड्स (threads) का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद एक एनिमेशन आपके सामने खुलेगा और नीचे उसके लिखा होगा गेट थ्रेड्स जिस पर क्लिक करने के बाद आप प्ले स्टोर या एप स्टोर पर थ्रैड्स (threads) के ऑफिशियल एप पर चले जाओगे और वहां से इस एप डाउनलोड करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से थ्रैड्स (threads) अकाउंट से लिंक कर देंगे तो आपकी फॉलो लिस्ट और फॉलोअर्स भी लिंक हो जाएंगे और सीधे आपका अकाउंट बन जाएगा।
शहर में रह कर भी यंहा मिलेगी आपको अपनी गांव की खुशबु, आइए यंहा | Dindyali Homestay Dehradun
क्या ट्विटर को देगा टक्कर ? threads meta vs twitter
मार्केट में इस बात की चर्चा है कि मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क के ट्विटर एप की टक्कर में थ्रैड्स (threads) ऐप को मार्केट में उतारा है। ट्विटर की पॉलिसी में जिस तरह से पिछले लंबे समय में मस्क ने तमाम तरह की बदलाव किये और कई विवादों में भी ट्विटर रहा है। उसके बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मौके को भुना ते हुए अपना थ्रैड्स (threads) ऐप को मार्केट में उतारा है। बताया जा रहा है कि ट्विटर ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है उसका यूजर एक्सपीरियंस काफी खराब हुआ है। ब्लूटिक को बेचने को लेकर के भी लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रिया रही है। ट्विटर को लेकर के पिछले कुछ समय में सामने आई लोगों की नाराजगी के बीच मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बाजार की संभावनाओं को देखते हुए अपना थ्रैड्स (threads) एप मार्केट में उतारा है। जैसे अब तक ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता था तो अब थ्रैड्स (threads) भी एक विकल्प लोगों के पास मौजूद है और यदि थ्रैड्स (threads) एप ने यूजर एक्सपीरियंस के मामले में और अपनी पॉलिसियों को लेकर के लोगों के दिलों में जगह बना ली तो निश्चित तौर से थ्रैड्स (threads) ट्विटर को चुनौती देने में एक बड़ा खिलाड़ी साबित हो सकता है।