Weather Yellow Alert

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी इलाकों में बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है तो वहीं मौसम विभाग में (Weather Yellow Alert) अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि 25 जून तक इसी तरह से मौसम बना रहेगा और मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है |

Weather Yellow Alert

रात से हो रही तेज़ बारिश | Weather Yellow Alert

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से ही तेज बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। मौसम में आए बदलाव से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ देहरादून शहर में कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिला।

बारिश से हुआ जलभराव | Weather Yellow Alert

Weather Yellow Alert

कुछ ही घंटों की बारिश ने देहरादून के कई जगहों पर जलभराव वाली स्थिति पैदा कर दी। शहर के मुख्य इलाके पंचायती चौक, प्रिंस चौक, बल्लूपुर चौक, धामावाला, सहित कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला।

जलभराव पर क्या बोले नगर निगम मेयर | Weather Yellow Alert

Weather Yellow Alert

नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि शहर में लगातार हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर के बरसात से पहले ही सभी अधिकारियों के साथ मिलकर समीक्षा कर दी गई थी। और सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शहर में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना बने और जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां पर किसी भी तरह का अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार खुद वही विभागों का और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में 25 जून तक जारी यैलो अलर्ट | Weather Yellow Alert

Weather Yellow Alert

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जून तक बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 जून से बारिश में और तेजी आएगी, यह समय मानसून के औपचारिक तौर पर उत्तराखंड पहुंचने का रहेगा।

मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वालों और यात्रा पर आने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को विशेष कर पर्वतीय क्षेत्र के जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार, 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

25 जून तक उत्तराखंड में दस्तक देगा मॉनसून | Weather Yellow Alert

मोसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में मॉनसून 25 जून तक दस्तक दे सकता है इसकी जानकारी मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने दी और बताया की 23 को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। 24 व 25 जून को भी पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने यात्रा को लेकर भी अलर्ट किया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने लोगों से मौसम का अपडेट लेने और बारिश में यात्रा टालने की सलाह दी है। और 24-25 जून तक बारिश प्रदेश के सभी जिलों को कवर करने की सूचना दी है और खा की यह प्रदेश में मानसून के पहुंचने का अनुमानित समय भी है।

Also Check