उत्तराखंड के अलग अलग इलोकों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कहां बर्फ गिरेगी और यह मौसम कब खुलेगा।
बुधवार सुबह से ही प्रदेश के अलग अलग इलाकों में बूंदाबांदी के साथ तापमान में तेजी से गिरावट आई और दिन तक तमाम पहाड़ी जनपदों के साथ मैदानी इलोकों में भी आसमान को काले बादलों ने घेर लिया। देहरादून में भी सुबह में भी तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है तो वही मसूरी में ठंड बड़ चुकी है और बर्फ गिरने के पूरे आसार बने हुए हैं।
क्या कहते है मौसम विशेषज्ञ-
उत्तराखंड मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि वेस्टन डिस्टबेन्स के चलते मौसम में यह बदलाव आया है और अभी यह बदलाव मौसम में और ज्यादा बढेगा। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 3 फरवरी से मौसम में बदलाव हुआ है और कल 4 फरवरी और 5 फरवरी को ठंडक और बढ़ेगी और 5 फरवरी से यह गतिविधि कम होगी और 6 तारीख के बाद जिसके बाद मौसम खुलने और साफ रहने के आसार है।
मसूरी नैनीताल में हो सकती है बर्फबारी—
मौसम विशेषज्ञ विक्रम सिंह के अनुसार 3 फरवरी शाम से मौसम तेजी से करवट बदलेगा और 4 को यह अपने पीक पर रहेगा और इस दौरान राज्य के कई इलोकों तेज या हल्की बूंदाबांदी होगी तो वहीं 2200 मीटर से ज्यादा ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। विक्रम सिंह के अनुसार गढ़वाल क्षेत्र में मसूरी, चकराता, धनोल्टी सहित कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल, अल्मोड़ा जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की उम्मीद है।