Who is Next CM of Uttarakhand उत्तराखंड में बीजेपी अगर जीत हासिल करती है तो अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका जवाब उत्तराखंड के कई दिग्गज नेताओं के पोलटिकल भविष्य को तय करेगा। ऐसे ही एक उत्तराखंड के दिग्गज नेता जो कि फिलहाल भाजपा में है विजय बहुगुणा से जब यह खतरनाक सवाल किया गया तो उनका जवाब सुनने लायक था।
Vijay Bahuguna’s statement on BJP’s CM face, said it is not necessary to continue
सीएम धामी ने खुद को किया साबित Next CM of Uttarakhand
Next CM of Uttarakhand उत्तराखंड में इस वक्त मुख्यमंत्री के रूप में खटीमा से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर आए पुष्कर सिंह धामी आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं इस बात को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से जहां एक तरफ अपनी छवि प्रदेश में एक युवा दमदार और कर्मठ मुख्यमंत्री के रूप में बना रहे हैं। तो वही संगठन के साथ-साथ भाजपा के आलाकमान को भी धामी का यह अंदाज खूब भा रहा है। इसके साथ ही कहीं ना कहीं पुष्कर सिंह धामी अपने केंद्रीय नेतृत्व को यह संदेश देने में कामयाब हो रहे हैं कि पिछले 5 सालों में जो दो गलत फैसले मुख्यमंत्री के रूप में आलाकमान ने किए थे उनकी भरपाई पुष्कर सिंह धामी बखूबी कर रहे हैं। इस धुआंधार पारी से दूर पवेलियन में बैठे कुछ सीनियर प्लेयर्स को पुष्कर सिंह धामी की धुआंधार पारी कैसे पसंद आ सकती है ? यह सामान्य सा ह्यूमन नेचर है।
यह भी पढ़े- कल रात हरक सिंह रावत पर क्यों आया देवता ? प्रीतम भरतवाण ने किया शांत
धामी की परफॉर्मेंस कई दिग्गजों के सर का दर्द
ऐसे ही कुछ सीनियर प्लेयर या फिर कहें कि उत्तराखंड की राजनीति में कद्दावर नेता कहे जाने वाले नेताओं की एक लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। अच्छी बात यह है कि धामी की इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस का डर केवल भाजपा में मौजूद सीनियर नेताओं को ही है ना कि कोंग्रेस के नेताओं को। और दुख की बात यह है कि इस वक्त प्रदेश की बड़ी लीडरशिप जोकि सीनियर मोस्ट हैं वह सब भाजपा में ही मौजूद है। उत्तराखंड की राजनीति में मौजूद इन सीनियर प्लेयर्स या फिर कद्दावर नेताओं का अगर नाम लेना शुरू किया जाए तो, भाजपा में मौजूद विजय बहुगुणा का नाम तकरीबन ऊपर ही आता है। हालांकि फेहरिस्त काफी लंबी है। जिसमें रमेश पोखरियाल निशंक जैसे दिग्गज, हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र रावत जैसे लोगों की एक लंबी लिस्ट है जो कि मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं। और कमाल की बात यह है कि इनमें से किसी एक से भी अगर अगले मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल किया जाए तो यह सवाल इनके सीने में चुभ जाता है। हालांकि झूठे मन से सभी पार्टी लाइन पर बात करते हैं, लेकिन दिल मे क्या है हर कोई समझता है। और ऐसे ही एक मन को आज टटोलने की कोशिश तब की गई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे थे।
सीएम रिपीट होगा, बहुगुणा मानने को तैयार नही
दरअसल शुक्रवार को देहरादून भाजपा मुख्यालय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा से जब यह पूछा गया कि प्रदेश में चर्चाएं हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिपीट करेंगे तो आपका इस पर क्या मत है । इस सवाल पर विजय बहुगुणा ने बेबाक तरीके से कहा कि भाजपा में रोटेशन पॉलिसी है, जिसका उदाहरण सभी ने गुजरात में देख लिया है। विजय बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अगला कौन होगा इसे पार्टी तय करेगी। हालांकि उन्होंने युवा मुख्यमंत्री के नारे को युवाओं का अति उत्साह बताया और कहा कि पार्टी उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीत रही है। उसके बाद पार्टी अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी ताकि आने वाले मुख्यमंत्री पर किसी भी प्रकार का दबाव ना हो। अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर ज्यादा जोर डालने पर बहुगुणा यह कहकर चले गए कि “पॉलिटिक्स इज गेम ऑफ ग्लोरियस अनसर्टेंटी”। तो वही जब उनसे यह पूछा गया कि पिछले 5 साल से कहां थे। तो उन्होंने कहा कि जब मैच होता है तो बैट्समैन ग्राउंड पर होता है। और जब मैच नहीं होता है तब तमाशबीन ग्राउंड पर होते हैं। उन्होंने कहा कि अब मैच शुरू हो चुका है और बहुगुणा ग्राउंड पर है।