लंबी अटकलों के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हीने राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत की और कहा कि मुझे पार्टी ने जितना मौका दिया में उसका आभारी हूँ। इसके अलावा सीएम सहित पूरे मंत्री परिषद का इस्तीफा स्वीकार किया गया है। कल सुबह भाजपा कार्यालय पर मुख्यमंत्री सहित नए मंत्रिमंडल का गठन होगा।
Uttarakhand will get a new chief minister soon
त्रिवेंद्र बोले 4 साल पूरे होने में थे 9 दिन, इतना ही मौका दिया पार्टी ने।
मंगलवार को राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया के सामने पहुंचे कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उन्हें पार्टी ने उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया जिसके लिए वह पार्टी के आभारी हैं उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा उन्हें पूरे 4 साल में से 9 दिन कम मुक्त और मुख्यमंत्री उत्तराखंड की सेवा करने का मौका दिया जिसके लिए वह पार्टी के लिए आभारी हैं उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान ने यह सामूहिक निर्णय लिया है कि अब किसी और को मौका दिया जाए साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कल यानी बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में सुबह 10:00 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अगले मुख्यमंत्री के साथ साथ उसकी कैबिनेट के चेहरों को तय किया जाएगा।
कमी क्या रह गयी यह जब पूछा तो कहा इसके लिए दिल्ली जाना पड़ेगा। गमगीन माहौल
मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद एक सवाल जो हर कोई जानना चाहता था कि आखिर मुख्यमंत्री को क्यों हटाया गया इस सवाल के जवाब में कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि इस सवाल के सटीक जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा यानी कि उनका यह साफ तौर से इशारा था कि दिल्ली का फरमान सर आंखों पर है। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफा देने से पहले उनके सैकड़ों समर्थक पहुंचे जिन्हें मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में बता दिया था कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं। इस बात पर कई समर्थकों के आंखों से आंसू छलक पड़े तो वहीं अपने मुख्यमंत्री रहते कुछ आखिरी पलों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने समर्थकों के साथ सीएम आवास के बाहर जमीन पर बैठ गए और उन्होंने से सभी याद दिलाया कि हम इसी जमीन से उठे हैं और आखिर में हमे इसी जमीन में लीन हो जाना है तो किसी बात की दुख करना सही नही है।
रात में उत्तराखंड पहुंचेंगे पर्यवेक्षक, कल सामने आएगा नया चेहरा।
मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद पिक्चर बिल्कुल स्पष्ट हो गई है कि अब प्रदेश में नया मुख्यमंत्री आएगा वही इसके अलावा अब सबसे बड़ा सियासी सवाल यह है कि मुख्यमंत्री का नया चेहरा कौन होगा तो वही मुख्यमंत्री के राज्यपाल को इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुए आदेश में पूरी कैबिनेट के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है तो वही कल नए मंत्रियों को लेकर भी सबकी टकटकी लगी होगी। इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जानकारी दी कि कल विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें मुख्यमंत्री के साथ साथ कैबिनेट मंत्री तय किए जाएंगे। तो वही अभी अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार अनिल बलूनी का नाम पर चाचा एक बार फिर से जोरों पर है, बताया जा रहा है कि वह 9:00 बजे तक देहरादून पहुंचेंगे