विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, की ये मांग | Uttarakhand University Employees Federation

उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ द्वारा आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की गई।

Uttarakhand University Employees Federation meet cm dhami

मुलाकात के दौरान संगठन के प्रतिनिधिमंडल में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कर्मचारी प्रतिनिधि द्वारा मुख्यमंत्री को बधाई प्रेषित करते हुए, राज्य विश्वविद्यालयों में दीर्घावधि से कर्मचारियों के 1100 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने का अनुरोध किया गया।

Employees Federation

इससे पूर्व संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत से भी मुलाकात कर उन्हें भी बधाई दी। डा रावत के सम्मुख संगठन द्वारा अपना 11 सूत्रीय मांग पत्र भी दिया गया। मंत्री जी द्वारा संगठन को सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा देते हुए संगठन से सम्पूर्ण विवरण के साथ मिलने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी विश्वविद्यालय के दीपक कुमार सुंदरियाल, महामंत्री कुमाऊं विश्वविद्यालय के डा लक्ष्मण सिंह रौतेला, संयुक्त मंत्री दून विश्वविद्यालय के प्रशांत मेहता, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के चंद्रमोहन पैन्यूली, कुमाऊं विश्वविद्यालय से डा पूरन सिंह अधिकारी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *