उत्तराखंड का लोक पारंपरिक पर्व इगास बग्वाल (igas bagwal) पूरे उत्तराखंड में शुक्रवार को धूम धाम से मनाया गया। वैसे तो उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दीपावली के ठीक 11 दिन बाद मनाए जाने वाला यह पर्व सदियों से मनाया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड की राजनीति में इस पर्व का कुछ ज्यादा ही असर देखने को मिल रहा है यही वजह है 4 नंबर को मनाया गए इगास पर्व की धूम मुख्यमंत्री आवास से लेकर सभी जगहों देखने को मिली।
uttarakhand traditional festival igas bagwal celebrated by full of light
(igas bagwal) इगास पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में सभी संस्थाओं और संगठनों के साथ आम जनता द्वारा इस पर्व में अपनी भागीदारी निभायी। इस दौरान प्रदेश में लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा के इस पर्व पर उत्साह का माहौल दिखायी दिया। इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में भी लोकगीत लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति के साथ लोक परम्पराओं के जीवन्तता की झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री स्वयं भेलो पूजन कर, भेलो खेलने के साथ लोक कलाकारों के साथ लोक नृत्य में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को इगास की बधाई दी और सभी से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बङे उत्साह से मना रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस इगास के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचन्द अग्रवाल, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे।
ऋषिकेश नगर निगम का इगास पर भव्य कार्यक्रम
ऋषिकेश– देश विदेश के साथ उत्तराखंडी संस्कृति का प्रमुख इगास बग्वाल पर्व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने समस्त प्रदेशवासियों को लोकपर्व इगास बग्वाल की बधाई देते हुए कहा कि यह महापर्व हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है।
इगास बग्वाल पर्व के मौके पर नगर निगम महापौर ने ऋषिकेश वेलफेयर सोसाइटी ऋषि लोक कॉलोनी, उग्रसेन नगर आवासीय कल्याण समिति व अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए भैलो खेल कार्यक्रम में मौजूद उपस्थिति को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इगास बग्वाल उत्तराखंड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है। यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुड़ी रहे, ये हमारा उद्देश्य होना चाहिए ।