उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय (UTU) को हिमालयी राज्यों में बेस्ट गवर्मेंट यूनिवर्सिटी का अवार्ड दिया गया है। बुधवार को यह अवार्ड उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव के समापन समारोह पर दिया गया है।
UTU has been awarded the Best Government University in the Himalayan States.
यह उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय (UTU) के लिए ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए एक हर्ष का विषय है कि उस दौर में जब शिक्षा का निजीकरण अपने चरम पर है तब उत्तराखंड का कोई राजकीय शिक्षण संस्थान अपना परचम लहराया रहा है। और वह भी तकनीकी के क्षेत्र जिसमें सबसे अधिक चुनोती मानी जाती है। इन सभी चुनोतियों का सामना करते हुए उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UTU) ने सभी हिमालयी राज्यों में बेस्ट गवर्मेंट यूनिवर्सिटी का अवार्ड पाया है।
दरअसल पिछले चार दिनों से देहरादून राज्य विज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी परिषद (यूकॉस्ट) में चल रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी महाेत्सव-2021 चल रहा था। इस समारोह के समापन पर देश के हिमालयी राज्यों में मौजूद टेक्निकल यूनिवर्सिटीज में से वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे इस बार का यानी वर्ष 2021 के ‘‘बेस्ट गवर्नमेंट टैक्निकल युनिवर्सिटी’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। तो वहीं टेक्निकल यूनिवर्सिटी की कुलसचिव आर.पी. गुप्ता ने यह अवार्ड रिसीव किया।
हिमालयी राजयिं में सर्वश्रेष्ठ राजकीय तकनिकी विश्विद्यालय का सम्मान मिलने के उपलक्ष पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.पी. ध्यानी ने कहा कि हिमालयन मीट जैसे आयोजित हाेने वाले बौद्धिक कार्यक्रमाें की प्रासंगिकता तभी है जब इनसे निकलने वाले निष्कर्षाें काे ईमानदारी से लागू किया जाए। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर.पी.गुप्ता ने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी विश्वविद्यालय निरन्तर अपनी अहम भूमिका निभाये जाने हेतु अग्रेत्तर कार्य कर रहा है।
कुलपति डॉ. पी.पी. ध्यानी ने कहा कि प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय मा. मुख्यमंत्री जी के ‘‘आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड‘‘ के विजन काे आगे बढ़ाने में भी अपनी उत्तराेत्तर भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्हाेने कहा कि कुशल एवं उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के धनी मा0 कुलपति डॉ0पी0पी0ध्यानी जी के मार्गदर्शन में ही विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में आर्मी डिजाइन ब्यूराे एवं आर्टपार्क के साथ समझौता ज्ञापनाें पर हस्ताक्षर किये, जिससे आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस एवं राेबाेटिक्स क्षेत्र में विश्वविद्यालय उनके साथ मिलकर कार्य करेगा। और अतिशीघ्र ही विश्वविद्यालय, डिफेंस केन्द्रित इन्क्यूबेटर सेन्टर स्थापित करने जा रहा है। उन्हाेने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के परिणामस्वरूप ही 13 हिमालयी राज्याें के प्रौद्याेगिकी विश्वविद्यालयाें में से एक वीर माधाे सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय काे वर्ष 2021 का ‘‘बेस्ट टैक्निकल युनिवर्सिटी’’ अवार्ड प्राप्त हुआ है।